ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच प्रवासियों का आगमन जारी, आज 43 ट्रेनों से 69,650 लोग पहुंचेंगे बिहार - आज बिहार आने वाली ट्रेनों की लिस्ट

केंद्र से परमिशन मिलने के बाद स्पेशल ट्रेनों से प्रवासियों का आना लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को 43 ट्रेन से 69,650 प्रवासी बिहार पहुंचेंगे. सबसे अधिक ट्रेन गुजरात से आएगी.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : May 18, 2020, 10:42 AM IST

पटना: कोरोना संक्रमण को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की राज्य वापसी का सिलसिला जारी है. बिहार सरकार ने 710 ट्रेन अब तक प्लानिंग की है. जिसमें से 272 ट्रेनें अब तक बिहार आ चुकी है. 438 ट्रेनों की शेड्यूलिंग भी हो चुकी है. इसी क्रम में आज यानी सोमवार को 43 ट्रेन बिहार पहुंचेगी.

जानकारी के मुताबिक 43 ट्रेनों में 35 ट्रेन विभिन्न राज्यों से आएंगी और 8 ट्रेन बिहार के बॉर्डर इलाकों से चलेंगी. लगभग 69,650 प्रवासी ट्रेनों से बिहार पहुंचेंगे. इसमें से अधिकांश को ब्लॉक क्वारंटीन केंद्रों में रखा जाएगा. बता दें कि सबसे अधिक 5 ट्रेन गुजरात से पहुंचेगी. वहीं महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश से 4-4 ट्रेन आएगी.

patna
ट्रेनों की सूची

इन राज्यों से आएंगी इतनी ट्रेनें:

  • गुजरात से 5
  • महाराष्ट्र से 4
  • पंजाब से 4
  • उत्तर प्रदेश से 4
  • चंडीगढ़ से 1
  • दिल्ली से 3
  • हरियाणा से 3
  • कर्नाटक से 3
  • राजस्थान से 1
  • तमिलनाडु से 3
  • तेलंगाना से 1
  • त्रिपुरा से 1
  • इसके अलावा 2 राजधानी ट्रेन भी चलेगी और बिहार बॉर्डर से 8 ट्रेन चलाई जाएगी
    patna
    ट्रेनों की सूची

बिहार के इन स्टेशनों पर आएंगी ट्रेनें :

  • उत्तर प्रदेश से पूर्णिया, जमुई, समस्तीपुर और अररिया
  • त्रिपुरा से खगड़िया
  • तेलंगाना से सीतामढ़ी
  • तमिलनाडु से बरौनी और मुजफ्फरपुर
  • राजस्थान से छपरा
  • पंजाब से कटिहार, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर
  • महाराष्ट्र से बेतिया, मोतिहारी, बरौनी और कटिहार
  • कर्नाटक से दरभंगा, सहरसा और पूर्णिया
  • हरियाणा से मुजफ्फरपुर, मधुबनी और अररिया
  • गुजरात से गया, दानापुर, सिवान और कटिहार
  • चंडीगढ़ से बरौनी
  • दिल्ली से भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर
  • 2 राजधानी ट्रेन दिल्ली और डिब्रूगढ़ से दानापुर और बरौनी आएगी
  • वहीं, बिहार के बॉर्डर इलाकों पर कर्मनाशा से कटिहार, दानापुर से मधुबनी, गोपालगंज से मधुबनी, कर्मनाशा से बिहारशरीफ, गोपालगंज से सुपौल, गोपालगंज से अररिया, कर्मनाशा से मुजफ्फरपुर और कर्मनाशा से अररिया ट्रेन भी प्रवासियों को लेकर चलेगी.

मुख्य सचिव ने केंद्र को लिखा पत्र
बता दें कि मुख्य सचिव ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर टिकट बुकिंग के बारे में प्रवासियों को पहले जानकारी देने का अनुरोध किया है. एक तरफ बिहार में लाखों की संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं. 6100 से अधिक ब्लॉक क्वारंटीन केंद्रों में साढ़े 3 लाख से अधिक प्रवासी पहुंच चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ इन प्रवासियों में से कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. इसके कारण बिहार सरकार की चिंता काफी बढ़ी हुई है. वहीं, बड़ी संख्या में पैदल आ रहे प्रवासियों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि सभी को लाने की व्यवस्था की जा रही है.

पटना: कोरोना संक्रमण को तोड़ने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों की राज्य वापसी का सिलसिला जारी है. बिहार सरकार ने 710 ट्रेन अब तक प्लानिंग की है. जिसमें से 272 ट्रेनें अब तक बिहार आ चुकी है. 438 ट्रेनों की शेड्यूलिंग भी हो चुकी है. इसी क्रम में आज यानी सोमवार को 43 ट्रेन बिहार पहुंचेगी.

जानकारी के मुताबिक 43 ट्रेनों में 35 ट्रेन विभिन्न राज्यों से आएंगी और 8 ट्रेन बिहार के बॉर्डर इलाकों से चलेंगी. लगभग 69,650 प्रवासी ट्रेनों से बिहार पहुंचेंगे. इसमें से अधिकांश को ब्लॉक क्वारंटीन केंद्रों में रखा जाएगा. बता दें कि सबसे अधिक 5 ट्रेन गुजरात से पहुंचेगी. वहीं महाराष्ट्र, पंजाब और उत्तर प्रदेश से 4-4 ट्रेन आएगी.

patna
ट्रेनों की सूची

इन राज्यों से आएंगी इतनी ट्रेनें:

  • गुजरात से 5
  • महाराष्ट्र से 4
  • पंजाब से 4
  • उत्तर प्रदेश से 4
  • चंडीगढ़ से 1
  • दिल्ली से 3
  • हरियाणा से 3
  • कर्नाटक से 3
  • राजस्थान से 1
  • तमिलनाडु से 3
  • तेलंगाना से 1
  • त्रिपुरा से 1
  • इसके अलावा 2 राजधानी ट्रेन भी चलेगी और बिहार बॉर्डर से 8 ट्रेन चलाई जाएगी
    patna
    ट्रेनों की सूची

बिहार के इन स्टेशनों पर आएंगी ट्रेनें :

  • उत्तर प्रदेश से पूर्णिया, जमुई, समस्तीपुर और अररिया
  • त्रिपुरा से खगड़िया
  • तेलंगाना से सीतामढ़ी
  • तमिलनाडु से बरौनी और मुजफ्फरपुर
  • राजस्थान से छपरा
  • पंजाब से कटिहार, गया, भागलपुर और मुजफ्फरपुर
  • महाराष्ट्र से बेतिया, मोतिहारी, बरौनी और कटिहार
  • कर्नाटक से दरभंगा, सहरसा और पूर्णिया
  • हरियाणा से मुजफ्फरपुर, मधुबनी और अररिया
  • गुजरात से गया, दानापुर, सिवान और कटिहार
  • चंडीगढ़ से बरौनी
  • दिल्ली से भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर
  • 2 राजधानी ट्रेन दिल्ली और डिब्रूगढ़ से दानापुर और बरौनी आएगी
  • वहीं, बिहार के बॉर्डर इलाकों पर कर्मनाशा से कटिहार, दानापुर से मधुबनी, गोपालगंज से मधुबनी, कर्मनाशा से बिहारशरीफ, गोपालगंज से सुपौल, गोपालगंज से अररिया, कर्मनाशा से मुजफ्फरपुर और कर्मनाशा से अररिया ट्रेन भी प्रवासियों को लेकर चलेगी.

मुख्य सचिव ने केंद्र को लिखा पत्र
बता दें कि मुख्य सचिव ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर टिकट बुकिंग के बारे में प्रवासियों को पहले जानकारी देने का अनुरोध किया है. एक तरफ बिहार में लाखों की संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं. 6100 से अधिक ब्लॉक क्वारंटीन केंद्रों में साढ़े 3 लाख से अधिक प्रवासी पहुंच चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ इन प्रवासियों में से कोरोना संक्रमित बड़ी संख्या में मिल रहे हैं. इसके कारण बिहार सरकार की चिंता काफी बढ़ी हुई है. वहीं, बड़ी संख्या में पैदल आ रहे प्रवासियों को मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि सभी को लाने की व्यवस्था की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.