पटना: जिले नदी थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने भूसा लदे ट्रक से 650 किलो गांजा बरामद की है. वहीं, बारिश की वजह से गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मौजीपुर देवी स्थान के पास भूसे से लदी एक ट्रक खड़ी है. जिसमें भारी मात्रा में गांजा छिपाकर लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया और तलाशी लेने पर पुलिस को 62 पैकेट गांजा बरामद हुआ.
तस्कर की गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी
बता दें कि इन गांजा की बाजार में कीमत लगभग 80 लाख रुपये है. वहीं, नदी थाना के थाना प्रभारी सकेन्द्र कुमार ने कहा कि पुलिस ट्रक को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है. जल्द ही गांजा तस्कर की भी गिरफ्तारी होगी. इसके लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.