पटना: लॉकडाउन के बीच बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासियों का लौटना लगातार जारी है. लाखों प्रवासी अब तक बिहार लौट चुके हैं. रविवार को 45 ट्रेनों के माध्यम से 62 हजार 200 से अधिक प्रवासी पूरे देश से बिहार लौटेंगे. इनमें से पांच ट्रेन बिहार के अंदर बॉर्डर इलाकों से चलाई जाएगी. सबसे अधिक उत्तर प्रदेश से 7 ट्रेनें बिहार पहुंचेगी. इसके अलावा पंजाब, महाराष्ट्र और गुजरात से 5-5 ट्रेन आएगीं, तो वहीं दिल्ली और कर्नाटका से 4 ट्रेनें प्रवासियों को लेकर बिहार आएंगी.
मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अधिकारियों को निर्देश दिया था कि 1 सप्ताह के अंदर सभी प्रवासियों को, जो इच्छुक हैं. आने के लिए लाने की व्यवस्था करें. सीएम के आदेश के बाद आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल विभाग ने दूसरे राज्यों से समन्वय स्थापित कर लगातार अधिक से अधिक ट्रेन के माध्यम से प्रवासियों को लाने का प्रयास शुरू किया. इसी क्रम में आज 40 ट्रेन दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचेगी, तो वहीं बिहार के बॉर्डर इलाकों से पांच ट्रेन प्रवासियों के लिए चलाई जाएंगी.
बिहार के अंदर पांच ट्रेन चलेगी
- आंध्र प्रदेश से बेतिया.
- चंडीगढ़ से सहरसा.
- दिल्ली से कटिहार, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और दानापुर.
- गुजरात से दानापुर छपरा, मधुबनी, भोजपुर और मोतिहारी.
- हरियाणा से बरौनी, गया, दरभंगा.
- कर्नाटक से अररिया, बरौनी दानापुर और भागलपुर.
- महाराष्ट्र से सहरसा मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बरौनी और गया.
- पंजाब से मुजफ्फरपुर, छपरा , दरभंगा, बेतिया और पूर्णिया.
- तमिलनाडु से बिहार शरीफ.
- तेलंगाना से भागलपुर और सीतामढ़ी.
- उत्तर प्रदेश से कटिहार, सहरसा, बक्सर, औरंगाबाद , सिवान, अररिया और पूर्णिया.
- दिल्ली और डिब्रूगढ़ से दानापुर और बरौनी राजधानी एक्सप्रेस आएगी.
आने वाले दिनों में तकरीबन 5 लाख से अधिक प्रवासी बिहार वापस अपने घर को आएंगे, ऐसा आकलन किया जा रहा है. सभी को वापस लाने के लिए लगातार ट्रेन चलाई जाएंगी.