पटना: मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार कोविड-19 की जांच युद्ध स्तर पर की जा रही है. बुधवार को 60 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि कुल आंकड़ा पहुंचकर 622 हो चुका है. वहीं, विभिन्न प्रखंडों में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : बिहार : 1 मई से तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने की संभावना नहीं
लगातार मिल रहे संक्रमित मरीज
मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार नए संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या से लोगों में दहशत का माहौल बनते जा रहा है. बुधवार को मसौढी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ एवं पुनपुन के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से आई रिपोर्ट में नए संक्रमित 60 मिले हैं. वहीं अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को धनरूआ में एक चिकित्सक, चार एएनएम संक्रमित पाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें : कोरोना संकट और बंदी में छूटा रोजगार, मुंबई सहित अन्य राज्यों से लौट रहे हजारों प्रवासी
लगातार हो रहा वैक्सीनेशन
मसौढ़ी अनुमंडल में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभिन्न गांवों को चिह्नित कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर उसे सील कर दिया गया है. जबकि कई जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं, सभी प्रखंडों में लगातार वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है.