पटनाः राजधानी से सटे दुल्हिन बाजार प्रखंड अंतर्गत बंशीधारी उच्च विद्यालय भरतपुरा में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 6 कोरोना संदिग्ध मिले. जिसके बाद सभी को जांच के लिए पटना भेज दिया गया. सभी 6 संदिग्ध प्रवासी मजदूर है. जो हाल ही में दूसरे राज्य यहां पहुंचे हैं.
55 लोगों की हुई थी स्क्रीनिंग
स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम रोजाना क्वॉरेंटाइन सेंटर में आवासित लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करती है. यहां कुल 55 लोगों की स्क्रीनिंग की गई थी. जिसमें से 6 प्रवासियों में कोरोना के लक्षण दिखे, जिसके बाद एंबुलेंस बुलाकर उन्हें पटना भेज दिया गया.
जांच रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
दुल्हिन बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी सावित्री कुमारी ने बताया कि पटना में सभी के सैंपल लेकर जांच की जाएगी. उनकी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. जरूरत पड़ी तो उक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे सभी लोगों की जांच कराई जाएगी.
पटना में 100 से ज्यादा मामले
बता दें कि राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. पटना में संक्रमितों की संख्या 100 पार कर गई. जबकि पूरे प्रदेश में 1100 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.