पटना: राजधानी के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक विधवा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में पुलिस ने 7 में से 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने महज 8 घंटे की तफ्तीश में इन आरोपियों को पकड़ लिया. हालांकि इस घटना को अंजाम देने वाला एक अन्य आरोपी फरार बताया गया है.
6 आरोपी रिरफ्तार
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी पटना उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि यह काफी गंभीर और दुखद मामला था. इस पूरे मामले में पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए इसमें संलिप्त 6 आरोपियों को धर दबोचा है और एक अन्य आरोपी फरार है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
'आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया'
एसएसपी ने बताया कि इस घटना का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर महिला से पूछताछ की. पीड़ित महिला से जानकारी मिलने के बाद गौरीचक थाना क्षेत्र में ही रहने वाले इंदुस्स कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल गिरफ्तार सभी आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए इस मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. वहीं गिरफ्तार 6 आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
वीडियो वायरल
गौरतलब है कि एक महिला पटना से गौरीचक अपने गांव के लिए निकली थी, तभी कुछ युवक महिला को अपने साथ ले गए और एक सुनसान जगह पर कई युवकों ने मिलकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.