ETV Bharat / state

पटना: मसौढी विधानसभा क्षेत्र में पिछली बार की अपेक्षा वोट प्रतिशत में भारी गिरावट

जिले के मसौढी विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015 की तुलना में इस वर्ष विधानसभा चुनाव 2020 में 4 प्रतिशत मतदान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस वर्ष सिर्फ 53 प्रतिशत ही वोट डाला गया है.

52 percent vote cast in masaudhi assembly constituency
वोट प्रतिशत में कमी
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 8:03 AM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी में 53% मतदान के साथ चुनाव संपन्न किया गया. इस वर्ष चुनाव में पिछले बार के चुनाव से 4 प्रतिशत वोट में कमी आई है. वर्ष 2015 के चुनाव में 57% वोट पड़े थे, लेकिन इस बार वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है.

4 प्रतिशत मतदान में कमी
मसौढी विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न किया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार मसौढी में इस बार महज 53% मतदान हुआ है. कोरोना काल में हुए चुनाव में इस बार हर बूथ पर वोटरों का रूझान कम दिखा, जिस कारण वोट प्रतिशत का अनुपात कम हुआ है.

52 percent vote cast in masaudhi assembly constituency
वोट प्रतिशत में कमी
वोट प्रतिशत का अपडेट
समयवोट प्रतिशत
सुबह 8 बजे5%
सुबह 9 बजे8.25%
सुबह 11 बजे20.10%
दोपहर 1 बजे36.35
दोपहर 3 बजे49.03
शाम 4 बजे53%

कोरोना के कारण प्रतिशत में कमी
इस बार कई जगहो पर नेताओं के काम न करने के कारण वोट बहिष्कार किया गया है. यह भी वोट प्रतिशत में कमी के कारण की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही कोरोना बहुत से वोटर घर से नहीं निकले हैं.

पटना: जिले के मसौढ़ी में 53% मतदान के साथ चुनाव संपन्न किया गया. इस वर्ष चुनाव में पिछले बार के चुनाव से 4 प्रतिशत वोट में कमी आई है. वर्ष 2015 के चुनाव में 57% वोट पड़े थे, लेकिन इस बार वोट प्रतिशत में गिरावट दर्ज की गई है.

4 प्रतिशत मतदान में कमी
मसौढी विधानसभा में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न किया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार मसौढी में इस बार महज 53% मतदान हुआ है. कोरोना काल में हुए चुनाव में इस बार हर बूथ पर वोटरों का रूझान कम दिखा, जिस कारण वोट प्रतिशत का अनुपात कम हुआ है.

52 percent vote cast in masaudhi assembly constituency
वोट प्रतिशत में कमी
वोट प्रतिशत का अपडेट
समयवोट प्रतिशत
सुबह 8 बजे5%
सुबह 9 बजे8.25%
सुबह 11 बजे20.10%
दोपहर 1 बजे36.35
दोपहर 3 बजे49.03
शाम 4 बजे53%

कोरोना के कारण प्रतिशत में कमी
इस बार कई जगहो पर नेताओं के काम न करने के कारण वोट बहिष्कार किया गया है. यह भी वोट प्रतिशत में कमी के कारण की आशंका जताई जा रही है. इसके साथ ही कोरोना बहुत से वोटर घर से नहीं निकले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.