पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार में कुल 52 प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला किया है. जिसके तहत 52 SDPO और DSP का तबादला किया गया है.
ये भी पढ़ें- सिवान में साइबर क्राइम के आरोप में 2 अपराधी गिरफ्तार, मुम्बई क्राइम ब्रांच की टीम ने किया गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण के आधार पर इन सभी अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया था. महागठबंधन सरकार बनने के बाद लगातार सरकार पर कहीं ना कहीं दूसरे दल के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. जिसके मद्देनजर यह ट्रांसफर किया गया है.
ये भी पढ़ें- बिहार प्रशासनिक सेवा के 59 अफसरों का तबादला
बिहार पुलिस मुख्यालय के विशेष सूत्रों के अनुसार बिहार में बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर बिहार सरकार ने इन अधिकारियों का ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है. जिसके बाद बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा के द्वारा कुल 52 अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.