पटना: कोरोना के दूसरे लहर से बिहार भी प्रभावित हुआ है. शुक्रवार को दो हजार से अधिक नए मरीज मिले. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने कड़ा निर्णय लिया है. रेलवे ने फैसला किया है कि मास्क पहने बिना रेलवे परिसर में पकड़ने जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बिहार में शुक्रवार को मिले कोरोना के 2174 नए मरीज
सीसीटीवी कैमरे से रखी जा रही निगरानी
गौरतलब है कि रेल सुरक्षा बल के जवानों को ट्रेन, प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में निगरानी के लिए लगाया गया है. जवान यात्रियों द्वारा कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं, इसकी निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद भी ली जा रही है.
"यदि कोई व्यक्ति प्लेटफार्म और रेलवे परिसर में बिना मास्क के पाए जाता है तो उससे 500 रुपये का जुर्माना लिया जा सकता है."- राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूर्व मध्य रेलवे