ETV Bharat / state

Odisha Train Accident: रेल हादसे में बिहार के मृतकों की संख्या पहुंची 50, 43 लोग घायल.. 19 लापता - ओडिशा ट्रेन हादसा

ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक बिहार के 50 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 43 लोग घायल हैं. 19 लोग अब भी लापता हैं, जबकि 88 लोग वापस आ चुके हैं. यह आंकड़ा बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर

बालासोर रेल दुर्घटना
बालासोर रेल दुर्घटना
author img

By

Published : Jun 8, 2023, 10:48 AM IST

Updated : Jun 8, 2023, 10:57 AM IST

पटनाः बालासोर रेल दुर्घटना में बिहार के भी कई मजदूरों की जानें चली गई हैं और कई लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गई है. बिहार का उच्च स्तरीय चार सदस्यी दल लगातार भुवनेश्वर में कैंप कर रहा है. जो लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए परिजनों का सहयोग भी कर रहा है. शवों के पहचान हेतु डीएनए सैंपल लिया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र से भी ओडिशा के बालासोर से समन्वय किया जा रहा है. जिससे मृतक, घायल, और लापता लोगों की समुचित जानकारी ली की जा रही है.

  • ओडिशा के बालासोर जिला में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में प्रभावित बिहार राज्य के यात्रियों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी :-
    दिनांक :- 07.06.2023
    समय :- 07:00 बजे अपराह्न@SAgarwal_IAS@SdrfBihar@ipskumarashish#TrainAccident #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/rnsPAOtkPU

    — Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Bihar News : रेल हादसों के डर के बाद भी बिहारी क्यों जाते हैं 'परदेस'?, सुनिये ये वायरल सॉन्ग

बिहार के मरने वाली संख्या 50: रेल हादसे में प्रभावित परिवारों की सुविधा के लिए बिहार आपदा प्रबंधन ने हेल्पलाइन जारी की है, जिन लोगों को अब तक अपने परिजनों की जानकारी नहीं मिल पाई है, वे कर सकते हैं. रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या हेल्पलाइन नंबर 18003450061/1929 पर कॉल करें. जो चौबीसों घंटे काम कर रहा है. ओडिशा के बालासोर जिला में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के मृतकों की संख्या 50 पहुंच गई है. जिसमें मुजफ्फरपुर-9, मधुबनी- 6, भागलपुर- 7, पूर्वी चम्पारण-5, पूर्णिया-2, पश्चिम चम्पारण-3, नवादा- 2, दरभंगा- 2, जमुई -2, समस्तीपुर-3, बांका-1, बेगूसराय-1, गया-1, खगड़िया- 3, सहरसा-1, सीतामढ़ी-1 और मुंगेर के 1 मृतक शामिल हैं.

बिहार के घायल यात्रियों का आंकड़ाः इस हादसे में बिहार के घायल यात्रियों की संख्या अबतक 43 है. जिसमें मुजफ्फरपुर-15, पूर्वी चम्पारण-4, बेगूसराय-2, मुंगेर-1, समस्तीपुर-1 दरभंगा-1, भागलपुर- 1, नवादा-2, कैमूर-1, मधुबनी- 1, खगड़िया- 2 अररिया-2, पूर्णिया- 1, बांका– 1, सीतामढ़ी-1 घायल हैं. शेष 07 घायलों का पूर्ण पता एवं विवरण प्राप्त किया जा रहा है. घायलों का इलाज ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

लापता व्यक्तियों की जानकारी: अबतक बिहार के 19 यात्रियों के लापता होने की सूचना है. जिनमें मधुबनी- 4, सीतामढ़ी- 1, बेगूसराय- 1, दरभंगा-2, शेखपुरा-1, समस्तीपुर-2, पूर्वी चम्पारण-2, पूर्णिया-1, मुजफ्फरपुर-2 पटना-1 और गया के 1 यात्री हैं. अब तक 88 यात्रियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है, जिसमें 66 यात्रियों को कल दो बसों द्वारा बालासोर से बिहार लाया गया. जबकि 18 घायलों और 4 लापता व्यक्तियों सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहले ही पहुंच चुके हैं.

कैसे हुआ ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसा : आपको बता दें कि यह हादसा बीते शुक्रवार 2 जून को तब हुआ, जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके कई डिब्बे उड़कर बगल के ट्रैक पर जा गिरे. इसी ट्रैक पर यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस भी तेज गति से आ रही थी, जो क्षतिग्रस्त बोगियों से टकरा गई, जिससे हावड़ा एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस तरह देश के इतिहास में संभवत: पहला ट्रिपल रेल हादसा है, जिसे सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा माना जा रहा है.

पटनाः बालासोर रेल दुर्घटना में बिहार के भी कई मजदूरों की जानें चली गई हैं और कई लोग घायल हुए हैं. इस हादसे में बिहार में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गई है. बिहार का उच्च स्तरीय चार सदस्यी दल लगातार भुवनेश्वर में कैंप कर रहा है. जो लापता व्यक्तियों की पहचान के लिए परिजनों का सहयोग भी कर रहा है. शवों के पहचान हेतु डीएनए सैंपल लिया जा रहा है. आपदा प्रबंधन विभाग के राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र से भी ओडिशा के बालासोर से समन्वय किया जा रहा है. जिससे मृतक, घायल, और लापता लोगों की समुचित जानकारी ली की जा रही है.

  • ओडिशा के बालासोर जिला में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में प्रभावित बिहार राज्य के यात्रियों के सम्बन्ध में अद्यतन जानकारी :-
    दिनांक :- 07.06.2023
    समय :- 07:00 बजे अपराह्न@SAgarwal_IAS@SdrfBihar@ipskumarashish#TrainAccident #BiharDisasterManagementDept pic.twitter.com/rnsPAOtkPU

    — Disaster Management Dept., Govt of Bihar (@BiharDMD) June 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Bihar News : रेल हादसों के डर के बाद भी बिहारी क्यों जाते हैं 'परदेस'?, सुनिये ये वायरल सॉन्ग

बिहार के मरने वाली संख्या 50: रेल हादसे में प्रभावित परिवारों की सुविधा के लिए बिहार आपदा प्रबंधन ने हेल्पलाइन जारी की है, जिन लोगों को अब तक अपने परिजनों की जानकारी नहीं मिल पाई है, वे कर सकते हैं. रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या हेल्पलाइन नंबर 18003450061/1929 पर कॉल करें. जो चौबीसों घंटे काम कर रहा है. ओडिशा के बालासोर जिला में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में बिहार के मृतकों की संख्या 50 पहुंच गई है. जिसमें मुजफ्फरपुर-9, मधुबनी- 6, भागलपुर- 7, पूर्वी चम्पारण-5, पूर्णिया-2, पश्चिम चम्पारण-3, नवादा- 2, दरभंगा- 2, जमुई -2, समस्तीपुर-3, बांका-1, बेगूसराय-1, गया-1, खगड़िया- 3, सहरसा-1, सीतामढ़ी-1 और मुंगेर के 1 मृतक शामिल हैं.

बिहार के घायल यात्रियों का आंकड़ाः इस हादसे में बिहार के घायल यात्रियों की संख्या अबतक 43 है. जिसमें मुजफ्फरपुर-15, पूर्वी चम्पारण-4, बेगूसराय-2, मुंगेर-1, समस्तीपुर-1 दरभंगा-1, भागलपुर- 1, नवादा-2, कैमूर-1, मधुबनी- 1, खगड़िया- 2 अररिया-2, पूर्णिया- 1, बांका– 1, सीतामढ़ी-1 घायल हैं. शेष 07 घायलों का पूर्ण पता एवं विवरण प्राप्त किया जा रहा है. घायलों का इलाज ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.

लापता व्यक्तियों की जानकारी: अबतक बिहार के 19 यात्रियों के लापता होने की सूचना है. जिनमें मधुबनी- 4, सीतामढ़ी- 1, बेगूसराय- 1, दरभंगा-2, शेखपुरा-1, समस्तीपुर-2, पूर्वी चम्पारण-2, पूर्णिया-1, मुजफ्फरपुर-2 पटना-1 और गया के 1 यात्री हैं. अब तक 88 यात्रियों को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया है, जिसमें 66 यात्रियों को कल दो बसों द्वारा बालासोर से बिहार लाया गया. जबकि 18 घायलों और 4 लापता व्यक्तियों सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान पर पहले ही पहुंच चुके हैं.

कैसे हुआ ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसा : आपको बता दें कि यह हादसा बीते शुक्रवार 2 जून को तब हुआ, जब शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस बालासोर में लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिसके कई डिब्बे उड़कर बगल के ट्रैक पर जा गिरे. इसी ट्रैक पर यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली हावड़ा एक्सप्रेस भी तेज गति से आ रही थी, जो क्षतिग्रस्त बोगियों से टकरा गई, जिससे हावड़ा एक्सप्रेस भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस तरह देश के इतिहास में संभवत: पहला ट्रिपल रेल हादसा है, जिसे सदी का सबसे बड़ा रेल हादसा माना जा रहा है.

Last Updated : Jun 8, 2023, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.