ETV Bharat / state

Patna Crime News: नशे की बड़ी खेप का खुलासा, गोदाम से 50 लाख का कप सिरप व दवा जब्त

पटना में उत्पाद विभाग ने बुधवार को 50 लाख रुपये की प्रतिबंधित कप सिरफ और दवा जब्त किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पुलिस अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित रसीदाचक स्थित गोदाम मे छापेमारी कर सफलता पाई. पढ़े पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 11:08 PM IST

पटना: राजधानी में पटना उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित रसीदाचक में छापेमारी (Excise department raided in Patna) कर लगभग पचास लाख रुपये की प्रतिबंधित कप सिरफ और दवा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी से पहले की तस्कर मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें : Crime News: दानापुर में चोरों ने मंदिर के दान-पेटी तोड़कर उड़ाए 50 हजार, जांच में जुटी पुलिस

दवा गोदाम से मिला कफ सिरप: राजधानी पटना में बढ़ रहा है नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है. प्रतिवंधित दवा रहने के बाबजूद खुले रूप में बिक और बन रहा है. पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्तिथ रसीदाचक में प्रतिबंधित नशीला कप सिरफ तथा दवा जब्त गया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी स्वपत्नील ने बताया कि छोटी पहाड़ी स्तिथ रासीदाचक में नशीला प्रतिबंधित दवा का गोदाम है. पुलिस द्वारा जब्त किए गये प्रतिबंधित कप सिरफ और दवा की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपया आंकी जा रही है.

"अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्तिथ रसीदाचक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला कप सिरफ तथा दवा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब पचास लाख से भी ऊपर है." पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है."-स्वपत्नील, उत्पाद विभाग अधिकारी

मादक पदार्थ की खेप आने की मिली थी सूचना: उत्पाद विभाग के अधिकारी स्वपत्नील ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद टीम बनाकर छापेमारी की तो नशीला प्रतिबंधित सिरफ और दवा मिला. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया. हालांकि गोदाम में छापेमारी से पहले सभी तस्कर मौके से फरार हो गये. उत्पाद विभाग ने जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.


पटना: राजधानी में पटना उत्पाद पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित रसीदाचक में छापेमारी (Excise department raided in Patna) कर लगभग पचास लाख रुपये की प्रतिबंधित कप सिरफ और दवा बरामद किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम की छापेमारी से पहले की तस्कर मौके से फरार हो गये.

ये भी पढ़ें : Crime News: दानापुर में चोरों ने मंदिर के दान-पेटी तोड़कर उड़ाए 50 हजार, जांच में जुटी पुलिस

दवा गोदाम से मिला कफ सिरप: राजधानी पटना में बढ़ रहा है नशे का कारोबार काफी फलफूल रहा है. प्रतिवंधित दवा रहने के बाबजूद खुले रूप में बिक और बन रहा है. पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्तिथ रसीदाचक में प्रतिबंधित नशीला कप सिरफ तथा दवा जब्त गया है. उत्पाद विभाग के अधिकारी स्वपत्नील ने बताया कि छोटी पहाड़ी स्तिथ रासीदाचक में नशीला प्रतिबंधित दवा का गोदाम है. पुलिस द्वारा जब्त किए गये प्रतिबंधित कप सिरफ और दवा की कीमत अन्तरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपया आंकी जा रही है.

"अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्तिथ रसीदाचक में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीला कप सिरफ तथा दवा जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब पचास लाख से भी ऊपर है." पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है."-स्वपत्नील, उत्पाद विभाग अधिकारी

मादक पदार्थ की खेप आने की मिली थी सूचना: उत्पाद विभाग के अधिकारी स्वपत्नील ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाल से मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. सूचना प्राप्त होने के बाद टीम बनाकर छापेमारी की तो नशीला प्रतिबंधित सिरफ और दवा मिला. जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया. हालांकि गोदाम में छापेमारी से पहले सभी तस्कर मौके से फरार हो गये. उत्पाद विभाग ने जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.