पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में बुधवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई. साथ ही 21 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिन्हें इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
जानकारी देते हुए एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कंकड़बाग के 55 वर्षीय सचिदानंद प्रसाद और सवेतंक समरेन्द्र, सारण के 35 वर्षीय कमलेश गिरी, गोपालगंज कि 65 वर्षीय रामपति देवी और पटना के शास्त्रीनगर के 36 वर्षीय संजीव कुमार कि मौत कोरोना से हो गयी है. वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 21 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसमे पटना, नालंदा, मसौढ़ी, वैशाली, सारण, भागलपुर, देवघर, दरभंगा, भोजपुर, सितामढ़ी और खगड़िया के मरीज शामिल हैं.
174 कोरोना मरीज हैं इलाजरत
सभी नए मरीजों को ईलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया हैं. इसके अलावा एम्स में 18 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वही डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में 174 कोरोना मरीज अभी इलाजरत हैं.