पटना: राज्य में 9 मई से 18-44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. लगातार टीके की आपूर्ति भी की जा रही है. बुधवार को भी इंडिगो विमान के जरिए पटना एयरपोर्ट पर पुणे से वैक्सीन का 42 बॉक्स आया है. जिसमें 5 लाख डोज है. बता दें कि इसकी जानकारी पटना एयरपोर्ट के निदेशक बीएचएस नेगी ने ट्वीट कर दी है.
इसे भी पढ़ें: नालंदाः कोरोना वैक्सीन लेने आये लोग नहीं कर सोशल डिस्टेसिंंग का पालन
बिहार में टीकाकरण
बिहार में कोरोना का टीकाकरण अभियान जारी है. पटना में स्वास्थ्य केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने सरकारी स्कूलों पर भी केंद्र बनाकर टीकाकरण की शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें: पटना: जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटर का लिया जायजा, कर्मचारियों को दिया सख्त निर्देश
लगातार की जा रही सप्लाई
बता दें कि वैक्सीन की सप्लाई लगातार की जा रही है. इसके साथ ही लोग स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने पहुंच भी रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि टीकाकरण के इस अभियान से संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सकता है.