पटना: बिहार में त्यौहार का सीजन शुरू हो रहा है. जिसे लेकर पटना में कपड़ों का बाजार तैयार हो चुका है. रक्षाबंधन के साथ-साथ महिलाओं का खास त्यौहार तीज आने वाला है. तीज त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पटना में 5 दिवसीय सिल्क इंडिया प्रदर्शनी लगाई गई है. सिल्क थीम पर आधारित फैशन शो का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मॉडल्स सिल्क की साड़ियों में नजर आईं. विभिन्न प्रदेशों से आए हुए कारीगरों के स्टॉल की सिल्क साड़ियां पहन उन्होंने रैम्प वॉक किया.
पढ़ें-VIDEO: सिल्क इंडिया प्रदर्शनी का शुभारंभ, साड़ियां पहनकर मॉडल्स ने दिखाए जलवे
सिल्क इंडिया प्रदर्शनी महिलाओं की लगी भीड़: बता दें कि सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में बुनकरों की कला को लोगों के सामने लाने के मकसद से प्रदर्शनी लगाई गई है. सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में देश के कई राज्यों के बुनकरों द्वारा तैयार किए गए वस्त्रों का काउंटर लगा है. कर्नाटक की कांजीवरम, बनारस की बनारसी, भागलपुर की कॉटन सिल्क, ओडिशा की लिलम सिल्क सहित कई राज्यों के बुनकर यहां शामिल हुए हैं. 1000 रुपये से लेकर 100000 रुपये तक की सिल्की साड़ियां और सूट के कपड़े यहां उपलब्ध है.
इस होटल में लगी सिल्क इंडिया प्रदर्शनी: पहले दिन साड़ी खरीदारी कर रही ग्राहक ने कहा कि एक छत के नीचे इस तरह का मेला लगा है, यह अच्छी पहल है. बाजार में अलग-अलग दुकानों में जाकर खरीदारी करनी पड़ती है. बता दें कि राजधानी के पनाश होटल में सिल्क इंडिया प्रदर्शनी लगाई गई है .जो 16 अगस्त तक चलेगी और ग्राहकों के लिए प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक खुली रहेगी और लोगों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है. इस प्रदर्शनी में 30 काउंटर लगाए गए हैं.
"सिल्क के साथ-साथ कॉटन और कई वस्त्र यहां पर उपलब्ध है. यहां 1000 रुपये से लेकर 100000 रुपये तक की सिल्की साड़ियां और सूट के कपड़े यहां उपलब्ध है. साथ ही बाजार से कम रेट में अच्छी क्वालिटी के वस्त्र यहां बड़े पैमाने पर उपलब्ध है." - ग्राहक