ETV Bharat / state

जूनियर बॉयज बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 का पटना में आगाज, अशोक चौधरी और तारकिशोर ने किया उद्घाटन - etv bharat

खेल के क्षेत्र में भी बिहार आगे आ रहा है. पाटलिपुत्र खेल परिसर में चौथे जूनियर बॉयज बॉक्सिंग चैंपियनशिप की मेजबानी का मौका प्रदेश को मिला है. इससे खिलाड़ियों के साथ ही पूरे बिहार में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. शनिवार को इस चैंपियनशिप का मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.

National Boxing Championship 2022 in patna
National Boxing Championship 2022 in patna
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 8:24 PM IST

जूनियर बॉयज बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में चौथे जूनियर बॉयज बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 17 से 22 दिसंबर तक यह चैंपियनशिप चलेगी. (4th Junior Boys National Boxing Championship ) (National Boxing Championship 2022 in patna)

ये भी पढे़ंः सारण की बेटी बनी उड़ीसा मिस रनर अप, तनिया के ननिहाल पहुंचने पर हुआ जमकर स्वागत

जूनियर बॉयज बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज: इस अवसर पर बॉक्सिंग संघ के तमाम अधिकारी मौजूद रहे और मंत्रियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. चौथे बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के 32 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमें 1 केंद्र शासित प्रदेश दमन दीप के भी खिलाड़ी शामिल हुए हैं. चौथे बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र 15 से 17 वर्ष है.

मंत्री अशोक चौधरी ने किया उद्घाटन: वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को लेकर काफी सजग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की है. जिससे कि खिलाड़ियों का समुचित विकास हो सके और खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें.

"जो खिलाड़ी अच्छे ढंग से प्रैक्टिस कर के आए हैं, निश्चित तौर पर उन खिलाड़ियों को नेशनल इंटरनेशनल तक पहुंचने में कहीं कोई बाधा नहीं होगी. खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से सरकार को भी लोहा मनवा सकते हैं. सौभाग्य की बात है कि बिहार को मेजबानी करने का मौका मिला है. नेशनल प्रतियोगिता की बिहार मेजबानी कर रहा है. मेन गेम्स से हटकर जो बाकी गेम्स हैं उसमें भी प्रदेश आगे आ रहा है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

खिलाड़ियों में उत्साह:वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी कहा कि बिहार में इस तरह के खेल के आयोजन होने से बिहार का नाम रोशन होगा. जब खिलाड़ी यहां से खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे तो फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का मान भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि खेल अपनी जगह पर है और राजनीतिक अपनी जगह पर है.

"जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन करने का सौभाग्य बिहार को मिला है. खिलाड़ियों के प्रति जो भी सरकार हो उनको विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए. जिससे कि खिलाड़ियों के साथ ही खेल के माध्यम से बिहार का नाम रौशन हो."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

जूनियर बॉयज बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्र खेल परिसर में चौथे जूनियर बॉयज बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 17 से 22 दिसंबर तक यह चैंपियनशिप चलेगी. (4th Junior Boys National Boxing Championship ) (National Boxing Championship 2022 in patna)

ये भी पढे़ंः सारण की बेटी बनी उड़ीसा मिस रनर अप, तनिया के ननिहाल पहुंचने पर हुआ जमकर स्वागत

जूनियर बॉयज बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज: इस अवसर पर बॉक्सिंग संघ के तमाम अधिकारी मौजूद रहे और मंत्रियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. चौथे बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में देश के 32 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिसमें 1 केंद्र शासित प्रदेश दमन दीप के भी खिलाड़ी शामिल हुए हैं. चौथे बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र 15 से 17 वर्ष है.

मंत्री अशोक चौधरी ने किया उद्घाटन: वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों को लेकर काफी सजग है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की है. जिससे कि खिलाड़ियों का समुचित विकास हो सके और खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर सकें.

"जो खिलाड़ी अच्छे ढंग से प्रैक्टिस कर के आए हैं, निश्चित तौर पर उन खिलाड़ियों को नेशनल इंटरनेशनल तक पहुंचने में कहीं कोई बाधा नहीं होगी. खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से सरकार को भी लोहा मनवा सकते हैं. सौभाग्य की बात है कि बिहार को मेजबानी करने का मौका मिला है. नेशनल प्रतियोगिता की बिहार मेजबानी कर रहा है. मेन गेम्स से हटकर जो बाकी गेम्स हैं उसमें भी प्रदेश आगे आ रहा है."- अशोक चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

खिलाड़ियों में उत्साह:वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी कहा कि बिहार में इस तरह के खेल के आयोजन होने से बिहार का नाम रोशन होगा. जब खिलाड़ी यहां से खेलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे तो फिर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बिहार का मान भी बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि खेल अपनी जगह पर है और राजनीतिक अपनी जगह पर है.

"जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन करने का सौभाग्य बिहार को मिला है. खिलाड़ियों के प्रति जो भी सरकार हो उनको विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए. जिससे कि खिलाड़ियों के साथ ही खेल के माध्यम से बिहार का नाम रौशन हो."- तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.