पटना: प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार के दिन प्रदेश में कोरोना के 482 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में 133 मामले मिले हैं. इसके साथ ही वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 5464 हो गई है. वहीं, नये मामले सामने आने के बाद राजधानी पटना लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बना हुआ है.
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत भी बढ़ा है और अब यह 97.11 प्रतिशत से बढ़कर 97.15 प्रतिशत हो गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 4 मरीजों की जान गई है. वहीं, अब तक 22,9,365 मरीज ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटे में 12,9,984 सैंपल की जांच हुई है.
PMCH अस्पताल में एक्टिव पेशेंट
राजधानी के प्रतिष्ठित पीएमसीएच की बात करें तो अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में वर्तमान समय में कोरोना के 23 एक्टिव पेशेंट मौजूद हैंं. मंगलवार को तीन मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया. इसके साथ ही मंगलवार को पीएमसीएच में कोरोना के 5 नए मरीज एडमिट हुए हैं. वहीं, कोरोना के कहर को लेकर राजधानी वासियों में दहशत का माहौल है.