पटना: पिछले दो साल से कोरोना की मार झेल रहे सराफा कारोबारियों में अबकी अक्षय तृतीया के मौके पर काफी अच्छा व्यापार होने से रौनक देखी गई. अबकी पिछले सालों की तुलना में सोने का बाजार सबसे ज्यादा गुलजार रहा. राजधानी में अक्षय तृतीया पर 46 करोड़ का कारोबार (46 crore business on Akshaya Tritiya) हुआ है. ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के बिहार अध्यक्ष अशोक वर्मा सोनार ने बताया कि पटना में कुल 761 हॉलमार्क पंजीकृत जेवेलर्स है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन 76 किलो सोना की बिक्री हुई है, जिसकी कीमत 40 करोड़ बताई गई है.
ये भी पढ़ें: ईद को लेकर पटना के बाजार गुलजार, खरीदारी को लेकर लोगों में उत्साह
46 करोड़ का कारोबार: वहीं, चांदी 1 टन यानी 1000 किलो बिकी जिसकी कीमत 6 करोड़ है. यानी कुल सोना-चांदी का कारोबार 46 करोड़ का हुआ है. वर्मा ने यह भी बताया कि 2019 में देश में सिर्फ अक्षय तृतीया पर ही लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के सोने की बिक्री की गई थी लेकिन 2020 में अक्षय तृतीया पर मई माह में लॉकडाउन में सोने की बिक्री शगुन के रूप में महज 5 फीसदी यानी करीब 500 करोड़ के आसपास ही हुई थी.
अक्षय तृतीया पर जमकर खरीदारी: ऑल इण्डिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने लगातार दो साल लॉक डाउन में अक्षय तृतीया का त्योहार आने के कारण देश के ज्वेलरी व्यापार की कमर ही टूट गई थी लेकिन अबकी बार 2022 में कोरोना महामारी से देश उबर चुका है और बाजारों में ग्राहकों के उत्साह को देखते हुए अक्षय तृतीया पर देश भर में लगभग गोल्ड बार और सोने के सिक्के और ज्वैलरी के रूप में लगभग 13 टन सोना लगभग 6825 करोड़ और 130 टन चांदी लगभग 845 करोड़ की बिक्री होने का अनुमान है.
अक्षय तृतीया पर बाजार गुलजार: वहीं अक्षय तृतीया के दिन काफी संख्या में लोगों ने वाहनों की भी खरीदारी की है. बहुत सारे लोग एसी फ्रिज कूलर की भी खरीदारी की है. यानी कि कुल मिलाकर देखा जाए तो इस बार कोविड काल के बाद अक्षय तृतीया पर बाजार पूरी तरीके से गुलजार रहा और लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला .अक्षय तृतीया को लेकर और लगन होने के साथ बाजार का कारोबार अच्छा रहा जिससे व्यापारियों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP