पटना: बीपीएससी (BPSC) की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बिहार पुलिस सेवा के अंतर्गत बिहार उप उपाधीक्षक के पद पर चयनित 40 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. यह अधिसूचना बिहार सरकार के गृह विभाग के आरक्षी शाखा के माध्यम से जारी की गई है.
इसे भी पढ़ें: भागलपुर की स्वीटी ने पहले ही प्रयास में क्रैक किया BPSC, 144 रैंक पाकर बनेंगी DSP
इन सभी उमीदवारों का 18 अगस्त को वेरीफिकेशन होगा. अभ्यर्थियों को सरदार पटेल भवन (Sardar Patel Bhawan) स्थित पुलिस मुख्यालय के भूतल कक्ष में सभी प्रमाण पत्र लेकर बुलाया गया है. विभाग के माध्यम से जारी अधिसूचना के मुताबिक 40 में से 14 महिलाएं डीएसपी (DSP) के रूप में चयनित हुई हैं.
ये भी पढ़ें: BPSC 64th Result: दूसरे प्रयास में नादिर को BPSC में मिली सफलता, बने सर्किल ऑफिसर
डीएसपी के रूप में चयनित हुई महिलाओं में सुचित्रा कुमारी, अवंतिका दिलीप कुमार, चांदनी सुमन, सीमा देवी, जया कुमारी, अभिजीत कौर, स्वीटी सिंह, साक्षी राय, रीता सिन्हा, रेनू कुमारी, अनु कुमारी, स्वाति कृष्णा, कृति कमल और रजिया सुल्तान शामिल हैं. 40 डीएसपी उम्मीदवार में से 14 महिला उम्मीदवार हैं और 26 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं.