ETV Bharat / state

पटना: सड़क दुर्घटना में 4 साल की बच्ची की मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम - Danapur Police Station Area

पटना के दानापुर में वाहन चालक ने चार साल की बच्ची को कुचल दिया. जिसमें मासूम की मौत हो गई. गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 11:02 PM IST

पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल राज नारायण द्वार त्रिभुवन पार्क के पीछे सड़क किनारे खेल रही सुमन साव की चार वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी को डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले पिकअप वाहन चालक ने कुचल दिया. जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक दसई पासवान को पकड़ कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत से पटना के अस्पतालों में मरीजों की 'NO ENTRY'

लोगों ने बताया कि चालक शराब के नशे में धुत था. परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की मां मधु कुमारी और पिता सुमन समेत परिजन रोते-बिलखते हुए शराब के नशे में चालक पर बेटी को कुचलने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- पटना के पालीगंज में महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने उग्र होकर दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को राज नारायण द्वार के पास आगजनी करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शराब के नशे में चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर यातायात पुलिस के हवाले कर दी है.

पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के गाभतल राज नारायण द्वार त्रिभुवन पार्क के पीछे सड़क किनारे खेल रही सुमन साव की चार वर्षीय बेटी शिवानी कुमारी को डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले पिकअप वाहन चालक ने कुचल दिया. जिससे बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने गाड़ी चालक दसई पासवान को पकड़ कर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत से पटना के अस्पतालों में मरीजों की 'NO ENTRY'

लोगों ने बताया कि चालक शराब के नशे में धुत था. परिजनों ने बच्ची को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गये. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका की मां मधु कुमारी और पिता सुमन समेत परिजन रोते-बिलखते हुए शराब के नशे में चालक पर बेटी को कुचलने का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें- पटना के पालीगंज में महिला का शव पेड़ से लटकता हुआ बरामद, जांच में जुटी पुलिस

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने उग्र होकर दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को राज नारायण द्वार के पास आगजनी करते हुए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने शराब के नशे में चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर यातायात पुलिस के हवाले कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.