पटनाः पुलिस जवान से हुए लूटपाट में शामिल गिरोह का खुलासा हो गया. पीरबहोर थाना की पुलिस ने गिरोह के 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस और 7 मोबाइल बरामद हुए हैं. घटना स्थ्ल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों का सुराग मिला था.
बीएन कॉजेल के पास हुई थी घटना
टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा डीजीपी ऑफिस में तैनात विमल झा 2 जून को अहले सुबह पीएमसीएच में भर्ती अपने चाचा को देखने जा रहा थे. तभी बीएन कॉजेल के पास अपराधियों ने सिपाही को घेर लिया. अपराधी सिपाही की बाइक छीनना चाह रहे थे. लेकिन सिपाही ने दिलेरी देखाते हुए अपराधियों का सामना किया. जिससे अपराधी मौके से भाग निकले. हालांकि इस क्रम में सिपाही का मोबाइल छीनने में कामयाब रहे.
एक अपराधी पहले भी जा चुका है जेल
सुरेश कुमार ने कहा कि गिरफ्तार सूरज कुमार श्रीवास्तव 8 महीने पहले ही जेल से छूटा था. उसके बाद से लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इससे पहले आलमगंज थाने की पुलिस गिरफ्तार कर उसे जेल भेजी थी.