पटना: तबलीगी जमात मरकज वाले मामले पर अब तक राज्य सरकार ने किसी भी तरह के आंकड़े सार्वजनिक नहीं किए हैं. समय-समय पर अधिकारियों के बयान जरूर आ रहे हैं, लेकिन उनमें भी समानता नहीं दिख रही है. मिली जानकारी के अनुसार गृह विभाग ने स्वास्थ्य विभाग को 360 जमातियों की लिस्ट जांच के लिए भेज दी गई है. चिन्हित जमातियों को फिलहाल क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.
जमातियों को किया जा रहा है ट्रेस
गृह विभाग की लिस्ट में शामिल सभी जमातियों का सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. अब तक 240 लोगों का सैंपल रिपोर्ट आ भी चुका है. सभी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं. शेष बचे हुए लोगों की सैंपल रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी. साथ ही नालंदा के बिहार शरीफ वाले मामले में जानकारी मिल रही है कि सभी 450 लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. जिसमें अब तक नालंदा निवासी 13 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जमातियों पर एटीएस की नजर
सरकार की ओर से जमातियों को ट्रेस कर लगातार उनकी स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी नाम नहीं बताने की शर्त पर कहते हैं, कि राज्य सरकार तबलीगी जमात और मरकज पर पूरी गंभीरता से नजर बनाए हुए है. उन्होंने बताया कि बिहार शरीफ वाले मामले में भी सभी लोगों की जांच जरूर होगी. जानकारी के अनुसार मरकज वाले मामले में राज्य सरकार ने आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) को भी अलर्ट पर रखा है.
बयान देने से बच रही है सरकार
एटीएस टीम मंत्रालय लिस्ट की छानबीन कर जमातियों की जानकारी प्राप्त कर रहा है. गौरतलब है कि तबलीगी जमात मरकज के सदस्य कई देशों में घूम-घूम कर अपने धर्म का प्रचार-प्रसार करते हैं. जिसको देखते हुए सरकार हर एक संदिग्ध व्यक्ति के बारे में सही और सटीक जानकारी रखना चाहती है. हालांकि, ये तमाम बातें सार्वजनिक नहीं की गई है. राज्य सरकार मरकज वाले मामले में भी कुछ भी स्पष्ट कहने से लगातार बचती रही है.