ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व

देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं के लिये ये अदभुत पल था. गुरु महाराज का समागम देख भाव-विभोर हो गये और कहा कि हे गुरु महाराज हम पर अपनी कृपा बनाये रखे, ताकि हर साल आपके प्रकाशपर्व पर पटना साहिब आकर सेवा कर सकें.

patna
patna
author img

By

Published : Jan 3, 2020, 8:32 AM IST

पटनाः पटना साहिब गुरुद्वारा में सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व बीती रात मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व
पटना साहिब गुरुद्वारा में बीती रात श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व मनाया गया. 12 बजते ही गुरुद्वारा में बायो-बायो-गुरु गोविंद साहब, जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल की गूंज पूरे गुरुघर में गूंजने लगा. सभी सिख श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज से देश-प्रदेश में अमन-चैन की कामना की.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः पोस्‍टर वॉर : नीतीश कुमार के साथ लालू-राबड़ी, लिखा- 'हिसाब दो, हिसाब लो'

लाखों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं के लिये यह अदभुत पल था. गुरु महाराज का समागम देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये और कहा कि हे गुरु महाराज हम पर अपनी कृपा बनाये रखे, ताकि हर साल आपके प्रकाशपर्व पर पटना साहिब आकर सेवा कर सकें.

पटनाः पटना साहिब गुरुद्वारा में सिख धर्म के दसवें और अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व बीती रात मनाया गया. इस दौरान गुरुद्वारा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व
पटना साहिब गुरुद्वारा में बीती रात श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वां प्रकाशपर्व मनाया गया. 12 बजते ही गुरुद्वारा में बायो-बायो-गुरु गोविंद साहब, जो बोले सो निहाल-सत श्री अकाल की गूंज पूरे गुरुघर में गूंजने लगा. सभी सिख श्रद्धालुओं ने गुरु महाराज से देश-प्रदेश में अमन-चैन की कामना की.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः पोस्‍टर वॉर : नीतीश कुमार के साथ लालू-राबड़ी, लिखा- 'हिसाब दो, हिसाब लो'

लाखों की संख्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं के लिये यह अदभुत पल था. गुरु महाराज का समागम देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये और कहा कि हे गुरु महाराज हम पर अपनी कृपा बनाये रखे, ताकि हर साल आपके प्रकाशपर्व पर पटना साहिब आकर सेवा कर सकें.

Intro:देश-विदेश से आये सिक्ख श्रद्धालुओ के लिये यह ऐतिहासिक पल था जब गुरुमहाराज के समागम में आरती और घण्टो की गूंज गूँजने लगी सभी एक दूसरे को गुरुमहाराज के प्रकाशपर्व की बधाई एक दूसरे से गले मिलकर दे रहे थे। जगमग गुरुद्वारा के बीच 12 बजते ही पूरे गुरुद्वारा में बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल,बाये गुरु जी का खालसा-बाये गुरु की फतेह की गूंज से पूरा गुरुघर गूंज उठा,सबलोगों के चेहरे पर जबरदस्त खुशी थी देश-विदेश से आये सिक्ख श्रद्धालुओ के लिये यह अदभुत पल गुरुमहाराज का समागम देख भाव-विभोर हो गये और कहा कि हे गुरुमहाराज हमपर अपनी कृपा बनाये रख ताकि हर साल आपके प्रकाशपर्व पर पटना साहिब आकर सेवा करू।Body:स्टोरी:-जगमग हुआ गुरुद्वारा।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनाँक:-03-01-2020.
एंकर:-पटनासिटी,सिक्खधर्म के दसवें एवम अंतिम गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 353वॉ प्रकाशपर्व का समागम विती रात 12 बजे मध्यरात्रि में जगमग गुरुद्वारा में लाखों सिक्ख श्रद्धालुओ के बीच मनाया गया।12 बजते ही वायो-बायो-गुरुगोविंद साहब,-बायो बायो गुरु गोविंद साहब,बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल की गूंज पूरे गुरुघर में गूँजने लगा।सारे सिक्ख श्रद्धालू गुरु महाराज का समागम देख भाव-विभोर हो गये और गुरुमहाराज से देश-प्रदेश में अमन-चैन की कामना किया साथ ही अपनी मनचाहा मुराद भी माँगी।देखिये एक रिपोर्ट।Conclusion:जगमग गुरुद्वारा के बीच 12 बजते ही पूरे गुरुद्वारा में बोले सोनिहाल-सत्य श्री अकाल,बाये गुरु जी का खालसा-बाये गुरु की फतेह की गूंज से पूरा गुरुघर गूंज उठा,सबलोगों के चेहरे पर जबरदस्त खुशी थी देश-विदेश से आये सिक्ख श्रद्धालुओ के लिये यह अदभुत पल गुरुमहाराज का समागम देख भाव-विभोर हो गये और कहा कि हे गुरुमहाराज हमपर अपनी कृपा बनाये रख ताकि हर साल आपके प्रकाशपर्व पर पटना साहिब आकर सेवा करू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.