पटना: बिहार में 1 मई से अवैध खनन पर रोक है. लेकिन लॉकडाउन में भी 'लाल' बालू की 'काली' कमाई का 'खेल' जारी है. ताजा मामला राजधानी पटना से बिहटा और भोजपुर सीमा के पास की है, जहां खनन विभाग पटना और भोजपुर जिला खनन विभाग के तरफ से संयुक्त छापेमारी की गई.
खनन विभाग की टीम ने मौके से 32 मजदूर को अवैध खनन करते हुए गिरफ्तार किया. साथ ही मौके से एक पोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया. कुछ दिन पूर्व ही पटना जिले के बिहटा, पालीगंज, नौबतपुर इलाके में अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की गई थी, जिसमें कई ट्रैक्टर और ट्रक भी जब किए गए थे.
ये भी पढ़ें: खनन विभाग की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय का जवाब- 723 वाहन जब्त, 160 लोगों की हुई गिरफ्तारी
पटना जिला खनन अधिकारी राकेश कुशवाहा ने बताया कि बिहटा थाना क्षेत्र और भोजपुर जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र की सीमा पर लगातार सूचना मिल रही थी कि अवैध बालू का खनन लगातार जारी है. इसके बाद गुप्त सूचना के भोजपुर एसडीएम वैभव श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिहटा पुलिस, भोजपुर जिला खनन अधिकारी और भोजपुर जिला प्रशासन की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी की गई, जिसमें मौके से 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही एक पोकलेन मशीन को भी जब्त किया गया है फिलहाल आगे भी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, 1 मई से राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में बालू खनन पर रोक लगा रखी है. इसके बाद अवैध खनन का लगातार मामला सामने आ रहा है. तो वहीं लगातार जिला खनन विभाग को सूचना मिलने के बाद कार्रवाई करने में जुटी हुई है और अवैध खनन को रोकने को लेकर लगातार पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी में लगी हुई है.