ETV Bharat / state

पटना के कालिदास रंगालय में 30वां थियेटर फेस्टिवल का आयोजन, कॉकटेल का मंचन

पटना में गांधी मैदान स्थित कालिदास रंगालय में 30वां थियेटर फेस्टिवल 2021 का आयोजन किया गया. इस कला मंच से बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी द्वारा लिखित नाटक कॉकटेल का मंचन किया गया. कार्यक्रम सात दिनों तक चलेगा.

patna
30 वां पटना थियेटर फेस्टिवल का किया गया मंचन
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 12:28 PM IST

पटना: बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी की 105वीं जयंती के अवसर पर 30 वां पटना थियेटर फेस्टिवल 2021 का आयोजन पटना के कालिदास रंगालय में किया जा रहा है. यह फेस्टिवल 7 दिनों तक चलेगा. प्रत्येक वर्ष बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी के जन्मदिन अवसर पर 14 जनवरी से नाट्योत्सव का आयोजन करता है.

30 वां थियेटर फेस्टिवल 2021
पटना के गांधी मैदान स्थित बिहार आर्ट थियेटर में चल रहे 105 वी अनिल कुमार मुखर्जी जयंती सह 30 वां पटना थियेटर फेस्टिवल 2021 के तीसरे दिन रंग गुरुकुल पटना द्वारा ममता मेहरोत्रा की कहानी सीमा पार का मंचन कालिदास रंगालय में किया गया.

30 वां पटना थियेटर फेस्टिवल का किया गया मंचन

ये भी पढ़ें ...केरल में मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग, कोई हताहत नहीं

नाटक के माध्यम से सरहद के हालात
नाटक में दर्शाया गया कि किस तरह सीमा पार में देश की सरहद पर किस तरीके से खूनी जंग होती है. वजह चाहे जो भी हो लेकिन समय-समय पर दो देशों के बीच युद्ध होते रहे और अनगिनत इंसानों की जानें भी जाती रही है. लेकिन इस विकट परिस्थिति में भी भारत के वीर जवान और सैनिक मानवता का वजूद बचाने में सक्षम रहे हैं.

इंसानियत बनाए रखना जरूरी
नाटक सीमा के पार में यह दिखाया गया है कि किस तरीके से सिर्फ इंसानियत देश और समाज के लिए जरूरी है. परिस्थितियां चाहे जो भी हो इंसानियत का जीवित रहना जरूरी है. इस नाटक के जरिए इंसानियत बनाए रखना भाई चारे का संदेश देता है. मजहब और धर्म हमें कभी इंसानियत धर्म को भूलने की सलाह नहीं देता है. हम सभी मानव है और सभी को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए.

पटना: बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी की 105वीं जयंती के अवसर पर 30 वां पटना थियेटर फेस्टिवल 2021 का आयोजन पटना के कालिदास रंगालय में किया जा रहा है. यह फेस्टिवल 7 दिनों तक चलेगा. प्रत्येक वर्ष बिहार आर्ट थियेटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी के जन्मदिन अवसर पर 14 जनवरी से नाट्योत्सव का आयोजन करता है.

30 वां थियेटर फेस्टिवल 2021
पटना के गांधी मैदान स्थित बिहार आर्ट थियेटर में चल रहे 105 वी अनिल कुमार मुखर्जी जयंती सह 30 वां पटना थियेटर फेस्टिवल 2021 के तीसरे दिन रंग गुरुकुल पटना द्वारा ममता मेहरोत्रा की कहानी सीमा पार का मंचन कालिदास रंगालय में किया गया.

30 वां पटना थियेटर फेस्टिवल का किया गया मंचन

ये भी पढ़ें ...केरल में मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग, कोई हताहत नहीं

नाटक के माध्यम से सरहद के हालात
नाटक में दर्शाया गया कि किस तरह सीमा पार में देश की सरहद पर किस तरीके से खूनी जंग होती है. वजह चाहे जो भी हो लेकिन समय-समय पर दो देशों के बीच युद्ध होते रहे और अनगिनत इंसानों की जानें भी जाती रही है. लेकिन इस विकट परिस्थिति में भी भारत के वीर जवान और सैनिक मानवता का वजूद बचाने में सक्षम रहे हैं.

इंसानियत बनाए रखना जरूरी
नाटक सीमा के पार में यह दिखाया गया है कि किस तरीके से सिर्फ इंसानियत देश और समाज के लिए जरूरी है. परिस्थितियां चाहे जो भी हो इंसानियत का जीवित रहना जरूरी है. इस नाटक के जरिए इंसानियत बनाए रखना भाई चारे का संदेश देता है. मजहब और धर्म हमें कभी इंसानियत धर्म को भूलने की सलाह नहीं देता है. हम सभी मानव है और सभी को एक दूसरे की सहायता करनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.