पटना: आज खरमास महीने को लगे हुए लगभग 16 दिन हो गए हैं. खरमास का असर सर्राफा बाजार में देखने को मिल रहा है. ग्राहक कम पहुंचने के कारण बाजार में सुस्ती चल रही है. लेकिन इसके बाद भी सोने-चांदी के रेट (Gold And Silver Rate In Bihar) में कमी और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. खरमास में सोने-चांदी से निर्मित आभूषणों की खरीदारी ग्राहक कम कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: 29th December Gold Price: खरमास को लेकर सर्राफा बाजार में सुस्ती, सोने की कीमत में हुई थोड़ी बढ़ोतरी
इस माह में हिंदू धर्म के कोई भी मांगलिक या धार्मिक अनुष्ठान नहीं होते हैं. खरमास वाले दिन को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए इस माह में कोई भी शादी विवाह, मुंडन या मांगलिक कार्यक्रम नहीं होता है. खरमास 14 जनवरी तक चलेगा. आज पटना में 24 कैरेट सोना (Gold Price In Patna) 49 हजार 250 रुपये प्रति 10 ग्राम है, तो वहीं 22 कैरेट सोना 47 हजार 110 रुपये प्रति 10 ग्राम है. विगत पिछले कई दिनों से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: 26th December Gold Price: आज सोने-चांदी के दामों में आयी कमी, जानें किसका कितना है रेट
पटना में चांदी (Silver Price In Patna) 60 हजार 500 रुपये प्रति किलो है. सोना के व्यापारियों की माने तो उनका कहना है कि आगे आने वाले दिनों में बाजार में रौनक लौटेगी. अभी सोने और चांदी की बिक्री कम हो गई है. सामान्य कस्टमर खरमास के दौरान सोने-चांदी की खरीदारी से परहेज कर रहे हैं. वैसे आने वाले कुछ दिनों के बाद सोना और चांदी के भाव में भी कुछ राहत मिल सकती है. एक महीने तक चलने वाला खरमास माह के कारण सराफा बाजार में औसत खरीदारी ही चलेगी और महीने भर तक सोना और चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा.
बता दें कि आभूषण 22 कैरेट सोने का ही बनाया जाता है. उसमें सोना व्यपारियो के द्वारा मेकिंग चार्ज भी एड करके बेचा जाता है. अधिकांश लोग हॉल मार्क के गहनों की खरीदारी करते हैं. हॉलमार्क के गहनों की खरीदारी करने में लोगों को भले थोड़ा सा ज्यादा पैसा देना पड़ता है लेकिन भविष्य में हॉलमार्क के गहने बेचने पर पूरा पैसा वापस भी मिल जाता है. जिस कारण से हॉलमार्क के गहने लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP