पटना: दानापुर में शनिवार को कोरोना की स्थिति भयावह हो गई. कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हो गयी है. जबकि 30 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है. इसे साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 70 हो गई है. इसमें नगर के विभिन्न मोहल्ले के मरीज शामिल है.
यह भी पढ़ें - बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, बस कुछ घंटे में बड़ा फैसला संभव!
शनिवार को नगर पर्षद के वार्ड 18 में एक कोरोना पॉजिटिव मनीष कुमार की की मौत हो गयी है. जिससे मोहल्ले में लोगों के बीच दहशत पैदा हो गया है. अनुमंडलीय अस्पताल में शनिवार को 206 लोगों को कोरोना जांच किया गया है. जिसमें 30 नये कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है.
यह भी पढ़ें - मसौढ़ी में शनिवार को 18 नए मामले मिले, कुल एक्टिव केस 118
जिला प्रशासन कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. साथ ही अधिकारियों को कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए है. वहीं, 30 नए एक्टिव मामले पाये गए, जिन्हें होम आई शोलों लेट किया गया है. वहीं, दानापुर में कुल 70 मरीज एक्टिव हैं.