ETV Bharat / state

बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस का अभियान, 30 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, शराबबंदी कानून में 7855 पकड़ाये - बिहार लेटेस्ट न्यूज

राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 30 मोस्ट वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं शराबबंदी कानून के तहत 7855 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. पढ़ें पूरी खबर..

पुलिस का अभियान
पुलिस का अभियान
author img

By

Published : May 13, 2022, 10:32 AM IST

पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चल रही है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लगातार मोस्ट वांटेड अपराधी (Criminals Arrested In Patna) और शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही शराबबंदी कानून के तहत शराबियों की गिरफ्तारी की जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार अप्रैल माह में विशेष कार्यबल द्वारा राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

30 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में कुल 3 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई है. वहीं, 30 मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से 16 देसी हथियार बरामद किये गये हैं. 992 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इसके अलावा कई तरह के हथियारों से जुड़ी सामग्री बरामद हुई है.

शराबबंदी कानून के तहत अप्रैल माह में 8900 एफआईआर दर्ज किये गये हैं. जिसमें कुल 7855 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. शराबबंदी कानून के तहत 1146 वाहनों को जब्त किया गया है. शराबबंदी कानून के तहत शराब बरामदगी मामले में राजधानी पटना सबसे टॉप पर रहा है. वहीं पटना के अलावा वैशाली, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा में सबसे अधिक शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के मामले में भी सिर्फ 50 में पटना टॉप पर रहा है. पटना में 596 लोगों की गिरफ्तारी शराबबंदी कानून के तहत एक महीने में की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस लगातार अभियान चल रही है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लगातार मोस्ट वांटेड अपराधी (Criminals Arrested In Patna) और शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही शराबबंदी कानून के तहत शराबियों की गिरफ्तारी की जा रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार अप्रैल माह में विशेष कार्यबल द्वारा राज्य में शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें-कटिहार में दो लुटेरे गिरफ्तार, तमंचे की नोक पर दिया था लूट की वारदात को अंजाम

30 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार: जानकारी के अनुसार अप्रैल माह में कुल 3 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई है. वहीं, 30 मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से 16 देसी हथियार बरामद किये गये हैं. 992 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. इसके अलावा कई तरह के हथियारों से जुड़ी सामग्री बरामद हुई है.

शराबबंदी कानून के तहत अप्रैल माह में 8900 एफआईआर दर्ज किये गये हैं. जिसमें कुल 7855 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. शराबबंदी कानून के तहत 1146 वाहनों को जब्त किया गया है. शराबबंदी कानून के तहत शराब बरामदगी मामले में राजधानी पटना सबसे टॉप पर रहा है. वहीं पटना के अलावा वैशाली, सारण, समस्तीपुर, दरभंगा में सबसे अधिक शराब बरामद किया गया है. गिरफ्तारी के मामले में भी सिर्फ 50 में पटना टॉप पर रहा है. पटना में 596 लोगों की गिरफ्तारी शराबबंदी कानून के तहत एक महीने में की गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.