पटना: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और पटना पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान राजधानी पटना के राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 710 ग्राम मॉर्फिन, 2 देसी कट्टा, चार गोली बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत एक किराए के मकान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन लोग नशा पदार्थ के साथ हथियार का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद यह कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें: जूही चावला की 5G संबंधी याचिका कोर्ट ने किया रद्द, लगाया 20 लाख रुपये का जुर्माना
पटना के कंकड़बाग के रहने वाला सनी कुमार, मुन्ना रविदास और राजू प्रसाद को गिरफ्तार कर राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत नशीली पदार्थ की तस्करी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. बता दें कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा नशीले पदार्थ की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है.