पटना: पटना एम्स मे रविवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गयी. वहीं, 7 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एम्स के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ संजीव कुमार ने बताया कि पटना एम्स में इलाजरत शाहपुर के 65 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद, बेतिया के 72 वर्षीय त्रिलोक यादव, पटना दीघा की 43 साल की निवेदिता शर्मा की मौत कोरोना के चलते हो गयी.
यह भी पढ़ें: बिहार: परीक्षाओं पर कोरोना का असर, सिविल जज मुख्य परीक्षा स्थगित
वहीं, उन्होंने बताया कि अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 7 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिन्हें कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉ. संजीव ने बताया कि रविवार को 8 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. बता दें कि एम्स में अभी कुल 91कोरोना मरीज भर्ती हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार: परीक्षाओं पर कोरोना का असर, सिविल जज मुख्य परीक्षा स्थगित
यह भी पढ़ें: बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: पटना जिले में युद्धस्तर पर चल रहा है कोविड जांच और टीकाकरण
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग