पटनाः राजधानी स्थित एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 27 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं, इलाज के दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई.
नोडल आफिसर ने की पुष्टि
नोडल आफिसर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार को एम्स में नौखा की 46 वर्षीय महिला, बेऊर के 62 वर्षीय पुरुष और अनीशाबाद की 55 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई. सभी पहले से किसी ना किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. उन्होंने बताया कि 27 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया. उन्हें फिलहाल 14 दिन होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है.
प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे मामले
बता दें कि राजधानी सहित पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है. आए दिन नए-नए लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, इलाज के बाद भारी संख्या में मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं.