ETV Bharat / state

बिहार रेजिमेंट सेंटर में 293 जवानों ने देशसेवा की ली शपथ, 90 दिनों में पूरी हुई ट्रेनिंग - दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर

दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर में 90 दिनों की ट्रेनिंग पूरा कर 293 जवानों को सेना में (293 Army Jawan Completed Training In Patna) शामिल किया गया. इससे पहले जवानों को देश सेवा की शपथ दिलाई गई. शपथ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ से मेजर जनरल जय कुमार बैंसल आए थे. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार रेजिमेंट सेंटर में 293 जवानों ने लिया शपथ
बिहार रेजिमेंट सेंटर में 293 जवानों ने लिया शपथ
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 6:09 PM IST

पटना: दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (Danapur Bihar Regiment Center) में 293 सेना के जवानों की ट्रेनिंग पूरी हुई. शनिवार को अखौड़ा परेड ग्राउंड में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान इन जवानों को देश की सुरक्षा एवं सेवा की शपथ दिलाई गई. जवानों को रेजिमेंट में 90 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी. इस मौके पर लखनऊ से आए मेजर जनरल जय कुमार बैंसल ने कहा कि आज से आप सेना में जा रहे हैं. आज से नाम, नमक और निशान के लिए काम करेंगे और देश की रक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें: तीन जिलों के 242 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का बक्सर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग पूरी

जवानों की 90 दिन की कड़ी ट्रेनिंग: उन्होंने कहा कि सेना में बहाली का यह अंतिम दौर नहीं है, बल्कि आगे भी बहाली होंगे. अभी के बहाली में और अग्निवीरों की बहाली में कोई अंतर नहीं है इसी तरह की ट्रेनिंग उनको भी दी जाएगी. गौरतलब है कि दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर में 180 और 181 बैच में सिलेक्ट हुए जवानों को शपथ ग्रहण कराया गया है. दोनों बैच के 293 रंगरूटों को 90 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद शामिल किया गया है. इन्हें देश की सेवा के लिए बॉर्डर पर भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: गया OTA से आज देश को मिलेंगे 64 नए जांबाज सैन्य अफसर

मेजर जनरल ने दिलाई शपथ: JCO मेजर जनरल जय सिंह बैंसल ने रंगरूटों को शपथ दिलाई. जवानों ने देश सेवा के साथ ही यह भी शपथ लिया कि वे उच्च अधिकारियों के भी निर्देश को पालन करेंगे और देश की सुरक्षा करेंगे. जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा में अपना सर कटाने को भी तैयार रहेंगे. अखाड़ा ग्राउंड में आर्मी में सीधी बहाली के तहत जवानों को सेना में शामिल किया गया है. आज से यह जवान देश की सेवा में तत्पर रहेंगे. सेना में शामिल हुए जवानों को उच्चाधिकारियों ने बधाई दी है. इस कार्यक्रम में रंगरूटों के परिजन और अधिकारीगण मौजूद थे.

पटना: दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर (Danapur Bihar Regiment Center) में 293 सेना के जवानों की ट्रेनिंग पूरी हुई. शनिवार को अखौड़ा परेड ग्राउंड में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान इन जवानों को देश की सुरक्षा एवं सेवा की शपथ दिलाई गई. जवानों को रेजिमेंट में 90 दिन की ट्रेनिंग दी गई थी. इस मौके पर लखनऊ से आए मेजर जनरल जय कुमार बैंसल ने कहा कि आज से आप सेना में जा रहे हैं. आज से नाम, नमक और निशान के लिए काम करेंगे और देश की रक्षा करेंगे.

यह भी पढ़ें: तीन जिलों के 242 महिला प्रशिक्षु सिपाहियों का बक्सर पुलिस लाइन में ट्रेनिंग पूरी

जवानों की 90 दिन की कड़ी ट्रेनिंग: उन्होंने कहा कि सेना में बहाली का यह अंतिम दौर नहीं है, बल्कि आगे भी बहाली होंगे. अभी के बहाली में और अग्निवीरों की बहाली में कोई अंतर नहीं है इसी तरह की ट्रेनिंग उनको भी दी जाएगी. गौरतलब है कि दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर में 180 और 181 बैच में सिलेक्ट हुए जवानों को शपथ ग्रहण कराया गया है. दोनों बैच के 293 रंगरूटों को 90 दिनों की कड़ी ट्रेनिंग के बाद शामिल किया गया है. इन्हें देश की सेवा के लिए बॉर्डर पर भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: गया OTA से आज देश को मिलेंगे 64 नए जांबाज सैन्य अफसर

मेजर जनरल ने दिलाई शपथ: JCO मेजर जनरल जय सिंह बैंसल ने रंगरूटों को शपथ दिलाई. जवानों ने देश सेवा के साथ ही यह भी शपथ लिया कि वे उच्च अधिकारियों के भी निर्देश को पालन करेंगे और देश की सुरक्षा करेंगे. जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा में अपना सर कटाने को भी तैयार रहेंगे. अखाड़ा ग्राउंड में आर्मी में सीधी बहाली के तहत जवानों को सेना में शामिल किया गया है. आज से यह जवान देश की सेवा में तत्पर रहेंगे. सेना में शामिल हुए जवानों को उच्चाधिकारियों ने बधाई दी है. इस कार्यक्रम में रंगरूटों के परिजन और अधिकारीगण मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.