पटना: बिहार में डेंगू के मामले कम नहीं हो रहे हैं और नए मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. डेंगू के नए मामलों की संख्या प्रतिदिन 300 के करीब पहुंच रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में डेंगू के 275 नए मामले सामने आए हैं. इसमें पटना में सर्वाधिक 68 मामले मिले हैं. इसके बाद मुंगेर में 19, भागलपुर में 18, बेगूसराय और मुजफ्फरपुर में 16 और वैशाली में 13 मामले मिले हैं.
पढ़ें-Dengue In Bihar: बीते 24 घंटे में मिले डेंगू के 255 नए केस, स्वस्थ हो रहे मरीजों को आ रही ये परेशानी
इन जिलों में भी कहर बरपा रहा डेंगू: पटना में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 1333 हो गई है. इस साल प्रदेश में अब तक डेंगू के 4918 मामले सामने आए हैं. जिसमें सिर्फ सितंबर महीने में ही डेंगू के 4643 मामले मिले हैं. भागलपुर, सिवान, जमुई, औरंगाबाद, सारण, मुंगेर जैसे प्रदेश के सभी जिलों में भी डेंगू के मामले देखने को मिल रहे हैं.
बढ़ रहा डेंगू मरीजों का आंकड़ा: प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में एडमिट डेंगू मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में डेंगू के कुल 245 एडमिट मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें अकेले भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 128 मरीज एडमिट हैं.
पटना के इन अस्पतालों में भर्ती हैं डेंगू के मरीज: पटना के चारों मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 52 मरीजों का इलाज चल रहा है. पीएमसीएच में 18, आईजीआईएमएस में 14, एम्स में 10 और एनएमसीएच में 10 मरीज एडमिट हैं. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए चिकित्सक लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग और नगर विकास विभाग संयुक्त रूप से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव पर विशेष बल दे रहा है.
कैसे करें डेंगू से बचाव: पटना में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए वरिष्ठ चिकित्सक दिवाकर तेजस्वी ने लोगों से अपील किया है कि डेंगू से बचने के लिए अपने घर के आसपास कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें. डेंगू में शरीर में पानी की कमी हो जाती है इसलिए शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए प्रचुर मात्रा में पानी पिए और इलेक्ट्रोलाइट का सेवन करें. घर से बाहर निकले तो फुल स्लीव का कपड़ा पहन कर निकले और सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
"अभी 10 दिन डेंगू को लेकर काफी संवेदनशील है और 10 दिन के बाद डेंगू के मामले में कमी देखने को मिलेगी. उन्होंने बताया कि डेंगू के लगभग 98 फ़ीसदी मामले सामान्य पारासिटामोल और एहतियात से ठीक हो रहे हैं, जबकि 2% मामलों में मरीजों को अस्पताल जाना पड़ रहा है. डेंगू मरीजों के लिए जरूरी है कि वह घबराएं नहीं और आराम करें, वह जल्द स्वस्थ होंगे."- दिवाकर तेजस्वी, वरिष्ठ चिकित्सक
मरीजों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी: डेंगू के मामले बढ़ने पर राजधानी पटना में राज्य डेंगू नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 24 घंटे मरीजों की सहायता के लिए उपलब्ध है. डेंगू कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर 0612-2951964 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किया गया है. यहां एक कॉल पर लोग अस्पतालों में उपलब्ध बेड से लेकर ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.