ETV Bharat / state

देश में 269 डॉक्टरों की कोरोना से मौत, बिहार में 78 डॉक्टरों की गई जान, बोले तेजस्वी- आंकड़े में हो रही हेराफेरी

author img

By

Published : May 18, 2021, 11:11 PM IST

बिहार में कोरोना महामारी का दौर चल रहा है. इधर, राजनीतिक बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट कर निशाना साधा है.

PATNA
नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 269 डॉक्टरों की जान जा चुकी है. अकेले बिहार में ही 78 डॉक्टर इस महामारी का शिकार हो गए हैं. वहीं पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है. ऐसे में फ्रंटलाइन वर्कर्स खासकर डॉक्टर्स पर पर ज्यादा फोकस है. उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार वैक्सीन डोज दी जा रही है.

ये भी पढ़ें....बिहार में 10 दिनों में संक्रमण दर आधे से भी कम, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार

इसी मामले पर तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- आँकड़ेबाज़ CM की हेराफेरी देखिए. बक्सर जिले की प्रतिदिन रिपोर्ट में ‘डेथ केस’ का कॉलम होता था. आज हटा दिया. हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए मृतकों की वास्तविक संख्या बताने को कहा तो आज से मृतकों का कॉलम ही गायब कर दिया. अब छवि बचाने के लिए मनचाहा संख्या बताने में सहूलियत होगी.

  • आँकड़ेबाज़ CM की हेराफेरी देखिए।

    बक्सर जिले की प्रतिदिन रिपोर्ट में ‘Death Cases’ का कॉलम होता था। आज हटा दिया।

    हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए मृतकों की वास्तविक संख्या बताने को कहा तो आज से मृतकों का कॉलम ही गायब कर दिया।अब छवि बचाने के लिए मनचाहा संख्या बताने में सहूलियत होगी। pic.twitter.com/9ND54eJX5u

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बता दें कि देश भर में अब तक 18 करोड़ 40 लाख 53 हजार 149 लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. बावजूद इसके लोग कोरोना की चपेट में खूब तेजी से भी आ रहे हैं.

कोरोना की सेकंड वेब में 269 डॉक्टरों की मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की माने तो देशभर में कोरोना की सेकंड वेब में अब तक 269 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. वहीं, पहली कोरोना लहर में 748 डॉक्टर की मौत हुई थी. सबसे ज्यादा डॉक्टर की मौत बिहार राज्य में हुई है. वहां पर 78 डॉक्टरों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश तो तीसर नंबर पर दिल्ली शामिल है. उत्तर प्रदेश में 37 और दिल्ली मेें 28 डॉक्टर की कोरोना से मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें....बिहार में पब्लिक फंड की बर्बादी, एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरणों के रखरखाव के लिए नहीं है कोई पॉलिसी

इसके बाद आंध्र प्रदेश में 22, तेलंगना में 19, महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल में 14-14, तमिलनाडु में 11, उड़ीसा में 10, कर्नाटक में 8, मध्यप्रदेश में 5 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा आसाम, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर में 3-3, गुजरात, हरियाणा, केरला, त्रिपुरा व उत्तराखंड में 2-2, गोवा व पुडुचेरी में 1-1 डॉक्टर की मौत हो चुकी है. वही दो अन्य डॉक्टरों का अभी तक पता नहीं चला है कि किस राज्य में उनकी मौत हुई है?

बताते चलें कि देश भर में अब तक 2,78,719 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 33 लाख 53 हजार 765 है. अब तक दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 मरीज ठीक हो चुके हैं.

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 269 डॉक्टरों की जान जा चुकी है. अकेले बिहार में ही 78 डॉक्टर इस महामारी का शिकार हो गए हैं. वहीं पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत हुई है. देश में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेजी से चल रहा है. ऐसे में फ्रंटलाइन वर्कर्स खासकर डॉक्टर्स पर पर ज्यादा फोकस है. उनको कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए लगातार वैक्सीन डोज दी जा रही है.

ये भी पढ़ें....बिहार में 10 दिनों में संक्रमण दर आधे से भी कम, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार

इसी मामले पर तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- आँकड़ेबाज़ CM की हेराफेरी देखिए. बक्सर जिले की प्रतिदिन रिपोर्ट में ‘डेथ केस’ का कॉलम होता था. आज हटा दिया. हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए मृतकों की वास्तविक संख्या बताने को कहा तो आज से मृतकों का कॉलम ही गायब कर दिया. अब छवि बचाने के लिए मनचाहा संख्या बताने में सहूलियत होगी.

  • आँकड़ेबाज़ CM की हेराफेरी देखिए।

    बक्सर जिले की प्रतिदिन रिपोर्ट में ‘Death Cases’ का कॉलम होता था। आज हटा दिया।

    हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए मृतकों की वास्तविक संख्या बताने को कहा तो आज से मृतकों का कॉलम ही गायब कर दिया।अब छवि बचाने के लिए मनचाहा संख्या बताने में सहूलियत होगी। pic.twitter.com/9ND54eJX5u

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


बता दें कि देश भर में अब तक 18 करोड़ 40 लाख 53 हजार 149 लोगों को वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. बावजूद इसके लोग कोरोना की चपेट में खूब तेजी से भी आ रहे हैं.

कोरोना की सेकंड वेब में 269 डॉक्टरों की मौत
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों की माने तो देशभर में कोरोना की सेकंड वेब में अब तक 269 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है. वहीं, पहली कोरोना लहर में 748 डॉक्टर की मौत हुई थी. सबसे ज्यादा डॉक्टर की मौत बिहार राज्य में हुई है. वहां पर 78 डॉक्टरों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हो चुकी है. दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश तो तीसर नंबर पर दिल्ली शामिल है. उत्तर प्रदेश में 37 और दिल्ली मेें 28 डॉक्टर की कोरोना से मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें....बिहार में पब्लिक फंड की बर्बादी, एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरणों के रखरखाव के लिए नहीं है कोई पॉलिसी

इसके बाद आंध्र प्रदेश में 22, तेलंगना में 19, महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल में 14-14, तमिलनाडु में 11, उड़ीसा में 10, कर्नाटक में 8, मध्यप्रदेश में 5 की मौत हो चुकी है. इसके अलावा आसाम, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर में 3-3, गुजरात, हरियाणा, केरला, त्रिपुरा व उत्तराखंड में 2-2, गोवा व पुडुचेरी में 1-1 डॉक्टर की मौत हो चुकी है. वही दो अन्य डॉक्टरों का अभी तक पता नहीं चला है कि किस राज्य में उनकी मौत हुई है?

बताते चलें कि देश भर में अब तक 2,78,719 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 33 लाख 53 हजार 765 है. अब तक दो करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 मरीज ठीक हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.