ETV Bharat / state

बेतरतीब तरीके से बढ़ रहा बिहार में कोरोना, 1 मार्च को मिले 22 संक्रमित, 25 को बढ़कर हुआ 258 - कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है. कोरोना का पहले जैसा रूप फिर से देखने को मिल रहा है. जिससे लोगों के अंदर फिर खौफ समा गया है. बिहार में 25 मार्च को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 258 हो गई है.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:44 AM IST

पटना: बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे है. मार्च महीने में कोरोना पॉजिटिव केस में काफी इजाफा हुआ है. वहीं 1 मार्च को बिहार में केवल 22 मरीज मिले थे. वहीं 25 मार्च को बढ़कर 258 हो गया है. होली में दूसरे राज्यों से आ रहे है लोगों के कारण कोरोना के मामले और भी बढ़ सकते हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्याओं ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

मुख्यमंत्री ने भी की बैठक
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकारी स्तर पर लगातार बैठक हो रही है. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक की है. बैठक के दौरान सभी डीएम एसपी को बाहर से आने वाले लोगों को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. बिहार में मार्च महीने में कोरोना किस प्रकार से बढ़ा है. उसका आंकड़ा निम्न प्रकार है-

दिनांककोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या
1 मार्च22
5 मार्च38
10 मार्च44
15 मार्च26
20 मार्च88
22 मार्च90
23 मार्च111
24 मार्च170
25 मार्च258

ये भी पढ़ें: कचरे वाली गाड़ी में कोरोना से बचाव के लिए बज रहा गाना

कई जिलों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि
बता दें कि राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी पॉजिटिव मामले अधिक मिलने लगे हैं. जिसमें अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, रोहतास और समस्तीपुर जिले शामिल है. पटना में 25 मार्च को 54 पॉजिटिव मामले पाए गए थे. तो वहीं अररिया में 50 मामले पाए गए थे.

जिलासंक्रमितों की संख्या
बेगूसराय23
भागलपुर13
जहानाबाद13
रोहतास15
समस्तीपुर14

एक लाख से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण
बिहार में टीकाकरण का भी काम किया जा रहा है. 25 मार्च को 1 लाख 2 हजार 193 लोगों का टीकाकरण किया गया है. अब तक 23 लाख 47 हजार 357 लोगों को टीका दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जांच बढ़ाने के साथ कई तरह के एहतियात बरतने का भी निर्देश जारी किया है.

पटना: बिहार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे है. मार्च महीने में कोरोना पॉजिटिव केस में काफी इजाफा हुआ है. वहीं 1 मार्च को बिहार में केवल 22 मरीज मिले थे. वहीं 25 मार्च को बढ़कर 258 हो गया है. होली में दूसरे राज्यों से आ रहे है लोगों के कारण कोरोना के मामले और भी बढ़ सकते हैं. कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्याओं ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है.

इसे भी पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

मुख्यमंत्री ने भी की बैठक
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकारी स्तर पर लगातार बैठक हो रही है. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने भी समीक्षा बैठक की है. बैठक के दौरान सभी डीएम एसपी को बाहर से आने वाले लोगों को लेकर एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. बिहार में मार्च महीने में कोरोना किस प्रकार से बढ़ा है. उसका आंकड़ा निम्न प्रकार है-

दिनांककोरोना संक्रमितों की बढ़ती हुई संख्या
1 मार्च22
5 मार्च38
10 मार्च44
15 मार्च26
20 मार्च88
22 मार्च90
23 मार्च111
24 मार्च170
25 मार्च258

ये भी पढ़ें: कचरे वाली गाड़ी में कोरोना से बचाव के लिए बज रहा गाना

कई जिलों में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि
बता दें कि राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में भी पॉजिटिव मामले अधिक मिलने लगे हैं. जिसमें अररिया, बेगूसराय, भागलपुर, जहानाबाद, रोहतास और समस्तीपुर जिले शामिल है. पटना में 25 मार्च को 54 पॉजिटिव मामले पाए गए थे. तो वहीं अररिया में 50 मामले पाए गए थे.

जिलासंक्रमितों की संख्या
बेगूसराय23
भागलपुर13
जहानाबाद13
रोहतास15
समस्तीपुर14

एक लाख से अधिक लोगों का किया गया टीकाकरण
बिहार में टीकाकरण का भी काम किया जा रहा है. 25 मार्च को 1 लाख 2 हजार 193 लोगों का टीकाकरण किया गया है. अब तक 23 लाख 47 हजार 357 लोगों को टीका दिया जा चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जांच बढ़ाने के साथ कई तरह के एहतियात बरतने का भी निर्देश जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.