पटना: राजधानी में शराब तस्कर देसी और विदेशी शराब का खेप लगातार पहुंचा रहे हैं. पटना पुलिस ने इसे रोकने के लिए कमर कस लिया है. पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी लाई है. सूचना जुटाने के लिए मुखबिरों को एक्टिव किया गया है. सूचना के आधार पर छापामारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद की जा रही है.
ताजा उदाहरण पटनासिटी अनुमंडल के नदी थाना और बाईपास थाना क्षेत्र का है. दो अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. दोनों जगह से पुलिस ने भारी मात्रा में देसी शराब जब्त किया और 5 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.
नदी थाना प्रभारी सतेन्द्र विंद ने बताया कि कच्ची दरगाह स्थित पीपा पुल से गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान ऑटो की तलाशी ली गई. ऑटो में शराब भरा मिला. पुलिस ने शराब से भरा ऑटो जब्त कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.
दूसरी ओर बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कच्ची दरगाह से 150 लीटर और कर्मली चक से 100 लीटर देसी शराब जब्त किया.