ETV Bharat / state

बिहार में तेजी से फैल रहा कोरोना, 10 दिन में 1100 के पार हुए एक्टिव केस - corona update

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार के दिन कोरोना के 211 नए मामले सामने आए है. वहीं अब तक कुल 26 लाख 18 हजार 39 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

कोरोना अपडेट
कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 6:46 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 11:08 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण पिछले 1 सप्ताह से काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1100 के पार हो गई है. 17 मार्च के दिन प्रदेश में जहां एक तरफ एक्टिव मरीजों की संख्या 363 थी, वहीं 26 मार्च तक यह आंकड़ा बढ़कर 1115 हो गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Covid Update: बिहार में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 3 दिनों में बढ़े 3 गुना मामले

211 लोग पाए गए पॉजिटिव
प्रदेश में शुक्रवार के दिन कोरोना के 211 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 66 मरीज मिले. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीज पटना में है और यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 418 है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. वहीं अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1569 हो गया है. प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत में लगातार गिरावट हो रही है. अब यह गिरकर 99.03% हो गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 51 हजार 6 सौ 62 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 26 लाख 18 हजार 39 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

एक लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
प्रदेश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो शुक्रवार के दिन 1 लाख 961 वैक्सीनेशन हुए हैं. जिनमें 95 हजार 47 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है. जबकि 5914 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा है. प्रदेश में अब तक 20 लाख 61 हजार 207 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है. वहीं 4 लाख 21 हजार 696 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है. शुक्रवार के दिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के 80 हजार 425 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. जबकि 45 से 59 वर्ष के बीच के कोमोरबिड 10 हजार 776 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, जिले में 5 सक्रिय मरीज

सर्वाधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन
राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश भर में सर्वाधिक है. पटना शहर में कंकड़बाग इलाके में कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं. इसी इलाके में सर्वाधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 से पार हो गई है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के तरफ से एक टीम लगाई गई है, जो कोरोना मरीजों का संपर्क ट्रेसिंग कर रहे हैं. साथ ही क्लोज संपर्क वालों की पहचान कर उनका सैंपल टेस्ट करा रहे हैं.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमण पिछले 1 सप्ताह से काफी तेजी से बढ़ रहा है. अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1100 के पार हो गई है. 17 मार्च के दिन प्रदेश में जहां एक तरफ एक्टिव मरीजों की संख्या 363 थी, वहीं 26 मार्च तक यह आंकड़ा बढ़कर 1115 हो गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Covid Update: बिहार में बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, 3 दिनों में बढ़े 3 गुना मामले

211 लोग पाए गए पॉजिटिव
प्रदेश में शुक्रवार के दिन कोरोना के 211 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 66 मरीज मिले. प्रदेश में सर्वाधिक एक्टिव मरीज पटना में है और यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 418 है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है. वहीं अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1569 हो गया है. प्रदेश में रिकवरी प्रतिशत में लगातार गिरावट हो रही है. अब यह गिरकर 99.03% हो गया है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 51 हजार 6 सौ 62 सैंपल की जांच हुई है. अब तक कुल 26 लाख 18 हजार 39 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.

एक लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन
प्रदेश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन की बात करें तो शुक्रवार के दिन 1 लाख 961 वैक्सीनेशन हुए हैं. जिनमें 95 हजार 47 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ा है. जबकि 5914 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज पड़ा है. प्रदेश में अब तक 20 लाख 61 हजार 207 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज पड़ चुका है. वहीं 4 लाख 21 हजार 696 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज भी पड़ चुका है. शुक्रवार के दिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के 80 हजार 425 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. जबकि 45 से 59 वर्ष के बीच के कोमोरबिड 10 हजार 776 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, जिले में 5 सक्रिय मरीज

सर्वाधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन
राजधानी पटना में कोरोना मरीजों की संख्या प्रदेश भर में सर्वाधिक है. पटना शहर में कंकड़बाग इलाके में कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं. इसी इलाके में सर्वाधिक माइक्रो कंटेनमेंट जोन बने हैं. माइक्रो कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 से पार हो गई है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना जिलाधिकारी और सिविल सर्जन के तरफ से एक टीम लगाई गई है, जो कोरोना मरीजों का संपर्क ट्रेसिंग कर रहे हैं. साथ ही क्लोज संपर्क वालों की पहचान कर उनका सैंपल टेस्ट करा रहे हैं.

Last Updated : Mar 27, 2021, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.