पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में बेखौफ चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की संपत्ति चोरी (Theft In Patna) कर ली. शातिर चोरों ने खिड़की के ग्रील का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने चोरी की शिकायत राजीव नगर थाना में दर्ज करा दी है.
इसे भी पढ़ें: Bhojpur Crime News: थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर ज्वेलरी दुकान से लाखों की चोरी
घटना राजीव नगर रोड नंबर- 8 के अटल पथ इलाके की है. नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक विवेक आनंद अपने परिवार के साथ अन्य कमरे में सो रहे थे. मकान की खिड़की में खुलने वाला ग्रील लगा हुआ था. जिसमें हमेशा ताला बंद रहता है. रात के समय जब सभी लोग गहरे नींद में थे, तभी चोर खिड़की के ग्रिल का ताला तोड़कर सामने वाले कमरे में घुस गए.
ये भी पढ़ें: पटना: नेशनल हेल्थ मिनिस्ट्री के नोडल ऑफिसर के घर 12 लाख की चोरी
इसके बाद कमरे में रखी आलमारी को तोड़कर सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. घर के लोगों को अगले दिन सुबह आलमारी का सामान बिखरा हुआ पाया. देखा कि आलमारी में रखे गहने गायब हैं. बता दें कि चोर कुल 20 लाख गहने और 1 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गये.
मिल रही जानकारी के अनुसार तीन की संख्या में चोर सहायक महाप्रबंधक के घर में घुसे थे. पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज स पता चला कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद तीनों कार में बैठकर फरार हो गये. पीड़ित विवेकानंद ने चोरी की घटना की शिकायत राजीव नगर थाने में की है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है.
'सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. पहचान होते ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद चोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.' -सरोज कुमार, थानाध्यक्ष