ETV Bharat / state

Patna Crime: ई तो गजबे हो गया! मोबाइल टावर, रेल इंजन और पुल के बाद बिहार में 200 मीटर बैरिकेडिंग चोरी - theft in patna

बिहार में हर तरह की चोरी संभव है. पुल, रेलवे ट्रैक, मोबाइल टावर की चोरी की गई. चोर अब बैरिकेडिंग तक नहीं छोड़ रहे हैं. पटना के गंगा पथवे से बैरिकेडिंग के साथ ही गेट भी गायब है. जानें पूरा मामला..

barricading stolen from BN College Ghat in Patna
barricading stolen from BN College Ghat in Patna
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 5:57 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 6:49 PM IST

पटना में बैरिकेडिंग की चोरी.

पटना: बिहार से आए दिन चौंका देने वाली चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. फिर चाहे लोहे की पुल की चोरी हो या रेल के इंजन की चोरी या फिर मोबाइल टावर की चोरी. अब चोरी के एक और मामले ने लोगों को अचरज में डाल दिया है. मामला पटना के बीएन कॉलेज घाट (गंगा पथवे) पर 200 मीटर बैरिकेडिंग की चोरी से जुड़ा है. चोर बैरिकेडिंग के साथ ही गेट और ग्रिल भी उखाड़ ले गए हैं.

पढ़ें-OMG! पुल के बाद अब बिहार में मोबाइल टावर ही उड़ा ले गए चोर, पुलिस भी हैरान

पटना से बैरिकेडिंग चोरी: शहर के बीचों बीच हुई चोरी की इस घटना ने पुलिस प्रशासन को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. चोरी की पीछे का कारण देखरेख का अभाव माना जा रहा है. बता दें कि लगातार सरकार के द्वारा राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है. जनता के टैक्स के पैसों से जगह-जगह स्मार्ट सिटी में खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन देखरेख के अभाव में सब निरर्थक साबित हो रहा है.

बर्बादी के कगार पर नवनिर्मित गंगा पथवे: बता दें कि पटना के नवनिर्मित गंगा पथवे पर लगभग 2 से 300 मीटर तक के लोहे के बैरिकटिंग को चोर चुरा ले गए. लगातार चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरों की इस करतूत से इतना सुंदर गंगा पथ वे अब बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. गौरतलब हो कि ऐसे मामलों को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम बेशुद्ध नजर आ रहा है. जिसके कारण इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जब ईटीवी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो कई गेट ग्रीन दरवाजे के साथ लोहे की बैरिकेडिंग गायब मिली. हालांकि स्थानीय लोगों ने दबे जुबान से कहा कि रोज यहां से चोरी हो रहा है, देखने वाला कोई नहीं है.

"हमलोग यहां टहलते हैं. बहुत सारा चीज चुरा लिया गया है. 50-60 ग्रिल तोड़ दिया गया. पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है."- पप्पू पासवान, स्थानीय

"7 बजे तक तो लोग घूमते रहते हैं इसलिए रात को चोरी होती है. युवा नशे की लत के कारण चोरी कर रहे हैं. छोटे-छोटे लोहे के टुकड़े बेचे जाते हैं."- विनीत कुमार,स्थानीय

पहले भी हो चुकी हैं कई हैरान करने वाली घटनाएं: बिहार में चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले रेल इंजन, पुल यहां तक की मोबाइल टावर और रेल की पटरी भी चोर गायब कर चुके हैं.समस्तीपुर रेल मंडल से स्क्रैप घोटाला भी सामने आया. वहीं गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तलाक इलाके में खाली पड़ी एक जमीन पर एयरसेल का टावर लगा था जिसे धीरे धीरे करके गायब कर दिया गया. रोहतास, जहानाबाद और बांका से भी चोरी की अजीबोगरीब मामले सामने आ चुके हैं.

पटना में बैरिकेडिंग की चोरी.

पटना: बिहार से आए दिन चौंका देने वाली चोरी की घटनाएं सामने आती हैं. फिर चाहे लोहे की पुल की चोरी हो या रेल के इंजन की चोरी या फिर मोबाइल टावर की चोरी. अब चोरी के एक और मामले ने लोगों को अचरज में डाल दिया है. मामला पटना के बीएन कॉलेज घाट (गंगा पथवे) पर 200 मीटर बैरिकेडिंग की चोरी से जुड़ा है. चोर बैरिकेडिंग के साथ ही गेट और ग्रिल भी उखाड़ ले गए हैं.

पढ़ें-OMG! पुल के बाद अब बिहार में मोबाइल टावर ही उड़ा ले गए चोर, पुलिस भी हैरान

पटना से बैरिकेडिंग चोरी: शहर के बीचों बीच हुई चोरी की इस घटना ने पुलिस प्रशासन को एक बार फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के इस मामले से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. चोरी की पीछे का कारण देखरेख का अभाव माना जा रहा है. बता दें कि लगातार सरकार के द्वारा राजधानी पटना को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है. जनता के टैक्स के पैसों से जगह-जगह स्मार्ट सिटी में खर्च किए जा रहे हैं. लेकिन देखरेख के अभाव में सब निरर्थक साबित हो रहा है.

बर्बादी के कगार पर नवनिर्मित गंगा पथवे: बता दें कि पटना के नवनिर्मित गंगा पथवे पर लगभग 2 से 300 मीटर तक के लोहे के बैरिकटिंग को चोर चुरा ले गए. लगातार चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरों की इस करतूत से इतना सुंदर गंगा पथ वे अब बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है. गौरतलब हो कि ऐसे मामलों को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम बेशुद्ध नजर आ रहा है. जिसके कारण इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. जब ईटीवी की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो कई गेट ग्रीन दरवाजे के साथ लोहे की बैरिकेडिंग गायब मिली. हालांकि स्थानीय लोगों ने दबे जुबान से कहा कि रोज यहां से चोरी हो रहा है, देखने वाला कोई नहीं है.

"हमलोग यहां टहलते हैं. बहुत सारा चीज चुरा लिया गया है. 50-60 ग्रिल तोड़ दिया गया. पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है."- पप्पू पासवान, स्थानीय

"7 बजे तक तो लोग घूमते रहते हैं इसलिए रात को चोरी होती है. युवा नशे की लत के कारण चोरी कर रहे हैं. छोटे-छोटे लोहे के टुकड़े बेचे जाते हैं."- विनीत कुमार,स्थानीय

पहले भी हो चुकी हैं कई हैरान करने वाली घटनाएं: बिहार में चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले रेल इंजन, पुल यहां तक की मोबाइल टावर और रेल की पटरी भी चोर गायब कर चुके हैं.समस्तीपुर रेल मंडल से स्क्रैप घोटाला भी सामने आया. वहीं गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के कच्ची तलाक इलाके में खाली पड़ी एक जमीन पर एयरसेल का टावर लगा था जिसे धीरे धीरे करके गायब कर दिया गया. रोहतास, जहानाबाद और बांका से भी चोरी की अजीबोगरीब मामले सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Feb 11, 2023, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.