पटनाः दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लेकर शुक्रवार को 20 ट्रेनें बिहार पहुंचेंगी. बुधवार को 10 ट्रेन बिहार आई तो गुरुवार को 24 ट्रेन से 28 हजार से अधिक प्रवासी बिहार पहुंचे हैं. सभी प्रवासी को संबंधित जिला के ब्लॉक क्वारंटीन सेंटर पर पहुंचाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक आंध्र प्रदेश से तीन ट्रेनें, गुजरात से चार, हरियाणा से दो, महाराष्ट्र से एक, पंजाब से दो और राजस्थान से दो ट्रेनें बिहार आएंगी. वहीं, तेलंगाना से तीन ट्रेनें आने की जानकारी मिली है. वहीं, तीन और ट्रेन का आना तय है. 8 मई को आने वाली ट्रेनों में आंध्र प्रदेश से सहरसा, दरभंगा और बरौनी आएगी. जबकि गुजरात से ट्रेन पूर्णिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और भोजपुर आएगी. हरियाणा से मुजफ्फरपुर और कटिहार ट्रेन पहुंचेगी.
विशाखापट्टनम में फंसी हैं बिहार की 55 बच्चियां
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक कांड के बाद बिहार की उन 55 बच्चियों के परिजन बेहद चिंतित हैं, जो वहां फंसी हुई हैं. ये सभी बच्चियां वहां के एक इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करती हैं और लॉकडाउन की वजह से पिछले 40 दिनों से वहां फंसी हुई हैं. ये सभी लड़कियां बेहद डरी हुई हैं.
उद्योग और व्यापार जगत को GST में दी गई बड़ी राहत
बिहार में लॉकडाउन को देखते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने उद्योग और व्यापार जगत को राहत दी है. सुशील कुमार मोदी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण उद्योग व्यापार के प्रभावित होने के मद्देनजर सरकार ने जीएसटी प्रक्रिया को सरल किया है. प्रक्रिया के तहत सरलीकरण और ई-वे बिल की अवधि विस्तार के साथ ही डिजिटल सिगनेचर से छूट देकर बड़ी राहत दी गई है.
लॉकडाउन : अब तक 1914 लोगों की हुई गिरफ्तारी
पूरे देश में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है. इसके रोकथाम के लिए लॉकडाउन 3 लागू किया गया है. ऐसे में लॉकडाउन 3 को सफल बनाने के लिए बिहार पुलिस के जवान सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले कुल 1898 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. वहीं अभी तक पूरे बिहार में 1914 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
पटना: कंटेनमेंट जोन में नहीं खुलेंगी दुकानें
राज्य सरकार ने राजधानी में शुक्रवार से हफ्ते में तीन दिन इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल और हार्डवेयर की दुकान खोलने की इजाजत दी है. लेकिन पटना के कंटेनमेंट क्षेत्र में कोई दुकान नहीं खुलेंगी. जिला प्रशासन लगातार ऐसे क्षेत्र में आवश्यक सामान पहुंचा रही है. पटना में 14 कंटेनमेंट जोन है. सिर्फ बेली रोड में 7 एरिया है, जिसे पूरी तरह घेर दिया गया है.
बिहार में क्वारंटीन सेंटरों पर मीडिया के प्रवेश पर रोक
प्रदेश के क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के डीएम के साथ हो रही बैठक में कहा कि क्वारंटीन सेंटरों पर मीडिया के प्रतिनिधि का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जिसके बाद डीएम ने सभी एसडीओ और बीडीओ को ऐसा करने का निर्देश जारी कर दिया.
लॉकडाउन में शीतल पेय पदार्थों का बाजार ठंडा
तपती गर्मी में गले को तर करने वाले पेय पदार्थों का बाजार इन दिनों ठंडा पड़ा है. गन्ना रस और फलों के जूस की दुकानें तो फिर भी थोड़ी बहुत खुली दिख जाती हैं, लेकिन आइसक्रीम नजर नहीं आती है. इन सब की एक मात्र वजह है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार की ओर से लागू लॉकडाउन.