पटना: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन का असर राजधानी से सटे दानापुर में नहीं देखने को मिल रहा है. सरकार की ओर से लगाये प्रतिबंध के बाद भी दुकानें खुली रही हैं. इसके साथ ही बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं, लॉकडाउन नियमों का पालन कराने सड़क पर उतरी टीम ने छापेमारी के दौरान दो दुकानों को सील कर दिया.
ये भी पढ़ें- नवादा: BDO राजमिति पासवान ने लिया लॉकडाउन का जायजा
"अगले आदेश तक दुकानों को सील करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए एसडीओ को पत्र भेजा गया है. लॉकडाउन में प्रतिबंधित दुकानों को भी खोला गया था. इसे गंभीरता से लेते हुए दुकानों को सील कर दिया गया है. सदर बाजार में अमित रेडिमेड और गोला रोड स्थित नंदलाल हार्डवेयर दुकान को सील किया गया है. वहीं, शटर डाउन कर सामान बेचने वाले कई दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया गया."- विजेंद्र कुमार, प्रभारी सीओ
बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई
बता दें कि नगर में बेवजह घूमने वालों पर पुलिस सख्ती बरत रही है. सीओ ने बताया कि लॉकडाउन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के साथ जुर्माना वसूला जायेगा. उन्होंने लॉकडाउन का नियमों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील की है. छापेमारी टीम में राजस्व अधिकारी सौरव कुमार भी शामिल थे.