ETV Bharat / state

आपसी विवाद में दो गुटों में हुई गोलीबारी, 2 की मौत, 2 की हालत गंभीर - पटना में गोलीबारी में 2 घायल

राजधानी से सटे शाहपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश में जमकर गोलियां चली है. इस गोलीबारी में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है. जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

दो गुटों में गोलीबारी
दो गुटों में गोलीबारी
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 1:02 PM IST

पटना(दानापुर): राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनायें होती रहती है. ताजा मामला शाहपुर के जमसौत पंचायत के नीतीश आहार के पास का है. जहां दो पक्षों में जमकर गोली चली. गोलाबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गम्भीर बताया जा रही है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

patna
रोते-बिलखते परिजन

ये भी पढ़ें- मधुबनी: आपसी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की हुई मौत

मामूली विवाद को लेकर गोलीबारी
दानापुर अनुमंडल अंतर्गत दो लोगों की हत्या ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. वहीं, शाहपुर थाना क्षेत्र के जमसौत पंचायत के नीतीश आहार पर सोमवार की रात गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. अन्य कई लोग घायल हो गए हैं. मृतकों की पहचान राजकुमार यादव और मनीष कुमार के रूप में हुई है. हत्या का कारण बच्चों की लड़ाई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की गई. दोनों पक्षों की तरफ से दर्जनों राउंड गोलीयां चलीं. इस गोलीबारी में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में खेला गया खूनी खेल, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

गोलीबारी में 2 घायल और 2 की मौत
शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि नीतीश आहार के पास देर रात बच्चे के विवाद को लेकर मुन्ना यादव और विनोद यादव के बीच में जमकर गोलीबारी की गई. इस दौरान राज कुमार और मनीष यादव को गोली लग गई. जिससे घटनास्थल पर ही राज कुमार की मौत हो गई और मनीष यादव का इलाज के क्रम में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

पटना(दानापुर): राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना किसी न किसी विवाद को लेकर मारपीट और हत्या जैसी घटनायें होती रहती है. ताजा मामला शाहपुर के जमसौत पंचायत के नीतीश आहार के पास का है. जहां दो पक्षों में जमकर गोली चली. गोलाबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोगों की हालत गम्भीर बताया जा रही है. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

patna
रोते-बिलखते परिजन

ये भी पढ़ें- मधुबनी: आपसी रंजिश को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 की हुई मौत

मामूली विवाद को लेकर गोलीबारी
दानापुर अनुमंडल अंतर्गत दो लोगों की हत्या ने पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. वहीं, शाहपुर थाना क्षेत्र के जमसौत पंचायत के नीतीश आहार पर सोमवार की रात गोलीबारी में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. अन्य कई लोग घायल हो गए हैं. मृतकों की पहचान राजकुमार यादव और मनीष कुमार के रूप में हुई है. हत्या का कारण बच्चों की लड़ाई है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी की गई. दोनों पक्षों की तरफ से दर्जनों राउंड गोलीयां चलीं. इस गोलीबारी में एक पक्ष के दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज चल रहा है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में खेला गया खूनी खेल, 9 लोग गंभीर रूप से घायल

गोलीबारी में 2 घायल और 2 की मौत
शाहपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि नीतीश आहार के पास देर रात बच्चे के विवाद को लेकर मुन्ना यादव और विनोद यादव के बीच में जमकर गोलीबारी की गई. इस दौरान राज कुमार और मनीष यादव को गोली लग गई. जिससे घटनास्थल पर ही राज कुमार की मौत हो गई और मनीष यादव का इलाज के क्रम में मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.