पटना: राजधानी पटना स्थित एम्स में सोमवार को 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी. जबकि 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पु्ष्टि हुई है. वहीं, एम्स में 9 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं.
कोरोना के कारण 2 लोगों की मौत
एम्स के कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में सोमवार को सारण और अगमकुआ के 2 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गयी है. वहीं, उन्होंने बताया कि सोमवार को ही एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 16 नए मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसमें सुपौल, पटना, मधुबनी, नालंदा, रोहतास, पुर्णिया, पुर्वी चंपारण, मुजरपुर, सिवान के मरीज शामिल हैं.
पटना में एम्स में घटी कोरोना से मृतु की दर
डॉ संजीव कुमार ने बताया कि सभी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए आइसोलोशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि एम्स में कोरोना से मृतु कि दर में काफी कमी आई है. वहीं, उन्होंने बताया कि आज एम्स में 9 लोग कोरोना को हराकर बिल्कुल ठीक हो गए है. जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है.