पटना: कोरोना महामारी के बीच चलने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की बढ़ती संख्या को लेकर इंडियन रेलवे ने देशभर में 20 जोड़ी क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें देशभर में 21 सितंबर से चलेगी. वहीं, पूर्व मध्य रेल के दानापुर रेल मंडल में पटना जंक्शन से भी 2 जोड़ी क्लोन ट्रेनों गुजरेगी.
पटना जंक्शन के स्टेशन निदेशक डॉ. नीलेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण ट्रेनों की जनरल बोगी में जितने सीट रिजर्व हैं, उतने ही यात्री यात्रा कर पा रहे हैं. ऐसे में वेटिंग लिस्ट वाले यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. इसी वजह से वेटिंग लिस्ट काफी लंबी बन रही है. इसी सब को देखते हुए रेलवे ने राजेंद्र नगर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस और नई दिल्ली-राजगीर, श्रमजीवी एक्सप्रेस का क्लोन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
ओरिजनल ट्रेन के नाम से ही चलेगी क्लोन ट्रेन
इसके अलावे स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि ये जो क्लोन ट्रेनें हैं, वो जिस गाड़ी की क्लोन है, उसी नाम से चलेगी. बस गाड़ी का नंबर बदला हुआ होगा. हालांकि थोड़े समय के अंतराल पर क्लोन ट्रेन चलेगी और ये ट्रेन ओरिजिनल ट्रेन से थोड़े आगे या फिर पीछे खुलेगी. वहीं, किराया दोनों ट्रेन का बराबर ही होगा.