पटना: करोना के बढ़ते संक्रमण का परिणाम मसौढ़ी में भी सामने आ रहा है. यहां पर अब तक 4 मरीजों की सूचना मिली है. दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि मसौढी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. रामानुज सिंह ने की है.
बताया जाता है कि मसौढ़ी के घोरहुआं, दिघवां, धनौती और भलुआ गांव में कोरोना संक्रमित मरीज होने की सूचना मिली थी. धनौती और भलुआं गांव में डॉक्टरों की टीम ने जाकर और मरीजों की पहचान और पुष्टि की है. वहीं, सभी मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने को ककहा गया है. समुचित दवा देकर उनका इलाज शुरू हो गया है.
ये भी पढ़ें: गुड फ्राइडे पर चर्च में हुई प्रार्थना, क्रुश रास्ता को किया गया याद
मसौढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मिलना शुरू हो गया है. इसके चलते एक बार फिर से हड़कंप मच गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर लगातार विभिन्न गांव में कोविड की जांच चल रही है. वहीं, लगातार RTPCR टेस्ट और टीकाकरण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.