पटना: राजधानी से सटे नौबतपुर प्रखंड में एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. स्थानीय रेफरल अस्पताल के एंबुलेंस चालक सहित कई कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. बिहार में लगातार कोरोना मरीजों कि संख्या बढ़ती जा रहीं है, तो वहीं राजधानी पटना में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
नौबतपुर में एक साथ पाए गए 19 कोरोना पॉजिटिव केस
जिले के नौबतपुर में एक साथ 19 कोरोना पॉजिटिव मिलने से स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ लोगों में भी दहशत बढ़ गया है. बताते चलें कि नौबतपुर प्रखंड में 30 जून को पटना जिला स्वास्थ समिति के तरफ से बाजार में 55 सैंपल लिए गए थे, जिसमें स्थानीय रेफरल अस्पताल के भी कई कर्मचारी शामिल हैं.
शुक्रवार को लिए गए थे 55 सैंपल
शुक्रवार को 55 सैंपल में से 19 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसमें रेफरल अस्पताल के एंबुलेंस चालक सहित ममता दीदी एवं अन्य कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सभी मरीजों को बिहटा स्थित ईएसआई अस्पताल के आइसोलेशन केंद्र में भर्ती किया गया है.
पटना जिले के अलावा कई प्रखंड में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. नौबतपुर और पालीगंज यह दो ऐसे प्रखंड हैं, जहां पर कोरोना के अधिक मामले पाए गए हैं . पालीगंज में जहां 100 से ऊपर पॉजिटिव केस हैं, तो नौबतपुर में भी अब तक 50 से ज्यादा पॉजिटिव केस मिल चुके हैं.
कई दुकानदार भी पाए गए थे पॉजिटिव
नौबतपुर प्रखंड में कुछ दिन पहले ही सब्जी बाजार में भी कई दुकानदार पॉजिटिव पाए गए थे और अब स्थानीय रेफरल अस्पताल के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. प्रशासन ने सभी लोगों से अपील भी किया है कि बेवजह घर से न निकले और मास्क हमेशा लगा कर ही रहे.