ETV Bharat / state

पटना: खरना के लिए छठव्रतियों में बांटे गए 1800 लीटर दूध - छठव्रतियों के बीच बांटी जा रही पूजा सामग्री

राजधानी में छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल तो कहीं साड़ी बांटी जा रही है. छठ पर्व की यही महिमा है. दूध व्यवसायियों ने खरना के प्रसाद के लिए 1800 लीटर दूध व्रतियों के बीच मुफ्त में बांटा.

खरना के लिए छठव्रतियों में बांटे गए 1800 लीटर दूध
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 1:53 PM IST

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. छठव्रती आज शाम खरना का प्रसाद बनाएंगी और छठ माता को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करेंगी, जिसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. छठ को लेकर राजधानी में एक ओर जहां विभिन्न संस्थाओं की ओर से पूजा सामग्री का वितरण किया जा रहा है वहीं खरना के प्रसाद के लिए दूध व्यवसायियों ने भी मुफ्त में दूध का वितरण किया.

राजधानी में छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल तो कहीं साड़ी बांटी जा रही है. छठ पर्व की यही महिमा है. दूध व्यवसायियों ने खरना के प्रसाद के लिए 1800 लीटर दूध व्रतियों के बीच मुफ्त में बांटा है. कंकड़बाग में दूध बांट रहे व्यवसायियों ने अथमलगोला और अन्य ग्रामीण इलाकों से दूध इकट्ठा किया है. सुबह से दूध लेने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ रही है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छठव्रतियों के बीच बांटी जा रही पूजा सामग्री
यह नजारा राजधानी के हर चौक-चौराहे पर देखा जा रहा है. विभिन्न संस्थानों की ओर से जरूरजमंदों के बीच पूजा सामग्री बांटी जा रही है. वैसी छठव्रतियों की मदद की जा रही है जो आर्थिक तंगी के कारण व्रत नहीं कर पातीं. कई दूसरे जिलों से भी लोग छठ करने पटना आए हुए हैं. छठ मईया के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.

पटना: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. छठव्रती आज शाम खरना का प्रसाद बनाएंगी और छठ माता को अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करेंगी, जिसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा. छठ को लेकर राजधानी में एक ओर जहां विभिन्न संस्थाओं की ओर से पूजा सामग्री का वितरण किया जा रहा है वहीं खरना के प्रसाद के लिए दूध व्यवसायियों ने भी मुफ्त में दूध का वितरण किया.

राजधानी में छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल तो कहीं साड़ी बांटी जा रही है. छठ पर्व की यही महिमा है. दूध व्यवसायियों ने खरना के प्रसाद के लिए 1800 लीटर दूध व्रतियों के बीच मुफ्त में बांटा है. कंकड़बाग में दूध बांट रहे व्यवसायियों ने अथमलगोला और अन्य ग्रामीण इलाकों से दूध इकट्ठा किया है. सुबह से दूध लेने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ रही है.

पटना से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

छठव्रतियों के बीच बांटी जा रही पूजा सामग्री
यह नजारा राजधानी के हर चौक-चौराहे पर देखा जा रहा है. विभिन्न संस्थानों की ओर से जरूरजमंदों के बीच पूजा सामग्री बांटी जा रही है. वैसी छठव्रतियों की मदद की जा रही है जो आर्थिक तंगी के कारण व्रत नहीं कर पातीं. कई दूसरे जिलों से भी लोग छठ करने पटना आए हुए हैं. छठ मईया के गीत से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है.

Intro:पटना-- महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है आज से व्रती 36 घंटे का उपवास रखेंगे आज खरना है खरना में दूध का खीर बनता है। राजधानी पटना में जहां एक तरफ पूजा सामग्री का बड़े पैमाने पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से वितरण किया जा रहा है तो वही खरना के प्रसाद के लिए दूध व्यवसायियों ने भी मुफ्त में दूध का वितरण किया ।


Body: पटना में कहीं सुप का वितरण हो रहा है तो कहीं नारियल का तो कोई साड़ी बांटा जा रहा है छठ पर्व की यही महिमा है और दूध व्यवसायियों ने खरना के प्रसाद के लिए अट्ठारह सौ लीटर दूध व्रतियों को मुफ्त में बांटा है। कंकड़बाग में दूध बांट रहे दूध व्यवसायी अथमलगोला और अन्य ग्रामीण इलाकों से दूध को इकट्ठा किया है और सुबह से जो भी दूध लेने आ रहे हैं व्रती उन्हें मुफ्त में दूध दे रहे हैं व्यवसायियों का कहना है कि हर साल हम लोग इसी तरह दूध बांटते हैं।


Conclusion:लोक आस्था का महापर्व छठ की यही महिमा है सालों भर व्यवसाय करने वाले दूध व्यवसाय एक दिन महापर्व छठ के लिए अपना दूध उपलब्ध करा दिया है और वह भी मुफ्त में । यह नजारा राजधानी पटना के हर चौराहे पर नजर आ रहा है छठ पूजा में जो भी पूजा सामग्री की जरूरत होती है व्रती को वह सब जरूरतमंदों को मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे व्रती को किसी तरह की परेशानी ना हो।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.