पटना: खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा स्तिथ बजाज प्लाजा में शिवा फैशन गारमेंट्स दुकान में कुछ दिन पहले 18 लाख रुपये नकद और डीवीआर की चोरी हो गई. चोरों ने दुकान का जाल काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं, रहस्मय ढंग से हुई चोरी के 18 लाख पॉलिथीन में रखकर दुकान के सामने रखा मिला.
चोरी के पैसे बरामद
रुपये के बंडल को देख पुलिस और दुकानदार चौंक गये कि आखिर नोटों से भरा पॉलिथीन इस जगह कैसे आया. रुपये मिलने की सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर चोरी हुए रुपये को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का दावा की जल्द ही घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाएगी.
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि चोरी हुए 18 लाख रुपये घटना के चार दिन बाद दुकान के गेट के पास पॉलिथीन में रखे मिले. जिसे देखकर पुलिस के साथ दुकानदार भी हैरत में पड़ गए. बहरहाल पुलिस की ओर से दुकानदार से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है.