पटना: बिहार में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में गणित की परीक्षा ली गई. वहीं, द्वितीय पाली में भूगोल की परीक्षा ली गई. साथ ही अंग्रेजी वोकेशनल की परीक्षा हुई. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई.
कदाचार के आरोप में 168 परीक्षार्थी निष्कासित हुए. भोजपुर और जहानाबाद जिले में 28-28, जमुई में 27 छात्रों को निष्कासित किया गया. वहीं, मधुबनी और सुपौल जिले में छात्रों के बदले दूसरे को परीक्षा देते हुए पकड़ा गया. सुपौल में 9 तो मधुबनी में 1 परीक्षार्थी को पकड़ा गया.
निष्कासित हुए परीक्षार्थियों की संख्या
- पटना-01
- नालंदा-16
- भोजपुर-28
- रोहतास-07
- गया-05
- जहानाबाद-28
- नवादा-06
- अरवल-06
- औरंगाबाद-06
- सीतामढ़ी-09
- पूर्वी चंपारण-01
- सारण-04
- सिवान-01
- समस्तीपुर-03
- सहरसा-01
- सुपौल-01
- मधेपुरा-05
- बांका-01
- मुंगेर-05
- जमुई-27
- खगड़िया-01
- पूर्णिया-01
- अररिया-01
- कटिहार-04