पटना: बिहार में 150 दारोगा की नई पोस्टिंग की गई है. कोरोना महामारी के बीच चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने बिहार के 150 दरोगा और 9 सार्जंट को पीटीसी ट्रेनिंग के बाद बिहार के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया गया है.
2014 बैच के 150 एसआई और 9 परिचारी को जिलों में पदस्थापित किया गया है. बता दें कि पीटीसी प्रशिक्षण के बाद अब व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए अलग अलग जिलों में किया पदस्थापित किया गया है. पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से संबंधित आईजी, डीआईजी और एसएसपी और उन जिलों के एसपी को ट्रांसफर किए गए दरोगा और सार्जेंट की जानकारी दे दी गई है.
पुलिस मुख्यालय का पत्र
पुलिस मुख्यालय ने पत्र में लिखा है कि बिहार पुलिस अकैडमी राजगीर से उपरोक्त नवनियुक्त दरोगा और सार्जेंट को यथाशीघ्र निर्मित किया जाए. साथ ही प्रशिक्षु दरोगा और प्रशिक्षु सार्जेंट को अविलंब व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए योगदान देना सुनिश्चित किया जाए.