ETV Bharat / state

पटना में सोमवार को 15 कोरोना संक्रमितों की मौत, बढ़ रहा है रिकवरी रेट - PMCH patna

पटना में 31 मई को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में 15 मरीजों की कोरोना से मौत हो गयी, जबकि प्रदेश में कोरोना के 1,113 नए मरीज मिले हैं. इसमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 164 मरीज मिले. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,235 है.

सोमवार को 46,212 लोगों का हुआ टीकाकरण
सोमवार को 46,212 लोगों का हुआ टीकाकरण
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 7:36 AM IST

पटना: राजधानी पटना के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में सोमवार को कोरोना (Corona) से 15 मरीजों की मौत हो गयी. इसमें patna AIIMS में सर्वाधिक 7 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. IGIMS में 6 मरीजों की मौत हुई. इनमें से 4 ब्लैक फंगस से भी संक्रमित थे.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine: सुशील मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार, पूछे ये तीखे सवाल..

PMCH में एक भी मौत नहीं
NMCH में कोरोना पीड़ित 2 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों के नाम पटना के रहने वाले 37 वर्षीय अजय कुमार जेपी और छपरा के 70 वर्षीय मोहम्मद जाएल हैं. PMCH में सोमवार को 5 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि 2 नए मरीज एडमिट हुए हैं. यहां सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. पीएमसीएच में 15 मरीज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं.

लगातार बढ़ रहा है रिकवरी रेट
वहीं, 31 मई को प्रदेश में कोरोना के 1,113 नए मरीज मिले हैं. इनमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 164 मरीज मिले. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,235 है. राजधानी पटना में 2,016 मरीज हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और अब यह 96.97% हो गया है.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 10 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

कोरोना के टीकाकरण अभियान की बात करें तो सोमवार को 46,212 लोगों का टीकाकरण हुआ. जिनमें से 36,445 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया जबकि 9,727 लोगों ने दूसरा डोज लिया. वैक्सीनेशन की संख्या प्रदेश में लगातार कम हो रही है. लगातार तीसरे दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,000 से नीचे रहा.

पटना: राजधानी पटना के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में सोमवार को कोरोना (Corona) से 15 मरीजों की मौत हो गयी. इसमें patna AIIMS में सर्वाधिक 7 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है. IGIMS में 6 मरीजों की मौत हुई. इनमें से 4 ब्लैक फंगस से भी संक्रमित थे.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccine: सुशील मोदी का राहुल गांधी पर पलटवार, पूछे ये तीखे सवाल..

PMCH में एक भी मौत नहीं
NMCH में कोरोना पीड़ित 2 मरीजों की मौत हुई है. मृतकों के नाम पटना के रहने वाले 37 वर्षीय अजय कुमार जेपी और छपरा के 70 वर्षीय मोहम्मद जाएल हैं. PMCH में सोमवार को 5 मरीज डिस्चार्ज हुए जबकि 2 नए मरीज एडमिट हुए हैं. यहां सोमवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई. पीएमसीएच में 15 मरीज अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं.

लगातार बढ़ रहा है रिकवरी रेट
वहीं, 31 मई को प्रदेश में कोरोना के 1,113 नए मरीज मिले हैं. इनमें राजधानी पटना में सर्वाधिक 164 मरीज मिले. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,235 है. राजधानी पटना में 2,016 मरीज हैं. प्रदेश का रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और अब यह 96.97% हो गया है.

ये भी पढ़ें- पटना एम्स में कोरोना से 7 लोगों की मौत, 10 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि

कोरोना के टीकाकरण अभियान की बात करें तो सोमवार को 46,212 लोगों का टीकाकरण हुआ. जिनमें से 36,445 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया जबकि 9,727 लोगों ने दूसरा डोज लिया. वैक्सीनेशन की संख्या प्रदेश में लगातार कम हो रही है. लगातार तीसरे दिन वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50,000 से नीचे रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.